नई दिल्ली. आज रिलायंस को एक बड़ी जीत मिली है. दरअसल ट्राई की ओर से यह साफ़ कर दिया गया है कि जिओ की फ्री वॉइस कॉल्स किसी भी मौजूदा नियम का उल्लंघन नहीं करती हैं. हालांकि फ्री डेटा की सर्विस को साल के अंत अंत तक खत्म करना होगा.
ट्राई की ऑर से यह भी कहा गया है कि जिओ की ओर से पेश किये गए प्लान्स खतरनाक नहीं है. ऐसा आरोप दूसरे टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने लगाया था. रिलायंस ने इसे अपनी बड़ी जीत घोषित किया है. रिलायंस का कहना है फ्री लोकल, एसटीडी और नेशनल कॉल्स उनके पैकेज की खासियत थी.
बता दें सितम्बर में लॉन्च हुई जिओ सर्विस में फ्री लोकल, एसटीडी और नेशनल कॉल्स की घोषणा की गयी थी. 31 दिसम्बर के बाद लागू होने वाले टैरिफ प्लान्स के तहत जिओ नेटवर्क पर 1 जीबी 4जी डाटा की कीमत 50 रूपये तक पड़ेगी.