Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • कर्नाटकः चिकमंगलूर के बीजेपी महासचिव मोहम्मद अनवर की चाकू मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कर्नाटकः चिकमंगलूर के बीजेपी महासचिव मोहम्मद अनवर की चाकू मारकर हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

कर्नाटक के चिकमंगलूर से बीजेपी महासचिव मोहम्मद अनवर की कुछ अज्ञात हमलावरों ने चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हमलावरो के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस का कहना है कि बीजेपी नेता पर हमला किसी रंजिश का नतीजा हो सकती है.

Advertisement
murder of BJP leader in karnataka
  • June 23, 2018 11:23 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बेंगलुरूः कर्नाटक में एक और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई. चिकमंगलौर में शुक्रवार की रात एक बाइस सवार कुछ लोगों ने बीजेपी नेता मोहम्मद अनवर की चाकु से गोदकर हत्या कर दी. मोहम्मद अनवर चिकमंगलौर शहर के भाजपा के मुख्य सचिव थे. घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार अनवर रात 9.30 बजे किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे उसी वक्त उन पर हमला कर दिया गया.

कार्यक्रम से लौट रहे भाजपा नेता पर बाइकसवारों ने उन पर हमला कर दिया और चाकू से लहूलुहान कर दिया. आनन-फानन में उन्हें चिकमंगलौर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस की मानें को बीजेपी नेता की हत्या आपसी रंजिश का नतीजा हो सकती है. नेता पर हमला किसने किया फिलहाल इस बारे में कुछ साफ नहीं हो पाया है.

हत्यारों के बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस इस बारे में छानबीन कर रही है. बसानवनहल्ली पुलिस ने इस मामले में अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. बता दें कि बीजेपी नेता शुक्रवार रात 9.30 बजे किसी कार्यक्रम में लौट रहे थे. इसी वक्त कुछ अज्ञात हमलावरों ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.

जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमला किसने किया इस मामले पर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है पुलिस का कहना है कि यह हमला किसी आपसी रंजिश का नतीजा हो सकता है. पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें- पश्चिम बंगाल: बीजेपी के दो कार्यकर्ताओं के बाद TMC नेता की गोली मारकर हत्या

हापुड़ : गो हत्या के शक में मुस्लिम युवक को पीट-पीटकर मार डाला, 25 उपद्रवियों के खिलाफ केस दर्ज

Tags

Advertisement