लखनऊ. देश के सबसे बड़े सियासी घराने वाली समाजवादी पार्टी में चल रहे सत्ता संग्राम में दो ऐसे कार्यकर्ता कूद पड़े हैं जो पार्टी की सियासी ताकत पर एमएलसी व एमएलए हैं. मगर दल के सेनापतियों पर हमला करने को धड़ाधड़ पत्र लिख रहे हैं और उसे समाजवादी पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र का हिस्सा होने का तर्क दे रहे हैं.
इसी मामले में समाजवादी पार्टी और मुलायम परिवार में विवाद को लेकर अखिलेश यादव के समर्थक और एमएलसी उदयवीर सिंह का चौकाने वाला बयान सामने आया है. उदयवीर सिंह का आरोप है कि अखिलेश यादव की पार्टी और परिवार में तमाम मुश्किलों के पीछे मुलायम की दूसरी पत्नी यानी अखिलेश की सौतेली मां का हाथ है.
एमएलसी उदयवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और मुलायम के भाई शिवपाल पर भी आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि शिवपाल, सीएम अखिलेश की सौतेली मां को राजनीतिक मोर्चे पर ला रहे हैं. उदयवीर ने सपा सुप्रीमो को नसीहत देते हुए कहा कि मुलायम को परिवार में अपने बड़े बेटे को लेकर हो रही साजिशों से सतर्क रहना चाहिए.
मुलायम परिवार के झगड़े में पार्टी कार्यकर्ताओं के कूदने के बाद अब स्थिति संभालने की कोशिशें हो रही हैं. मुलायम सिंह को समाजवादी पार्टी उदयवीर सिंह की चिट्ठी के बाद अखिलेश ने अपने समर्थकों से इस झगड़े से दूर रहने के लिए कहा है. वहीं इस सारे विवाद की वजह बने अखिलेश के चाचा शिवपाल यादव ने भी अखिलेश यादव से मुलाकात की और उन्हें आज लखनऊ में होने वाली पार्टी के जिलाध्यक्षों और महासचिवों की बैठक में आने के लिए कहा.
एटा-मैनपुरी सीट से एमएलसी चुने गए उदयवीर सिंह ने इस बारे में चार पेज की चिट्ठी लिखी है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब पार्टी के किसी सदस्य से मुलायम को उनके बेटे अखिलेश यादव के लिए रास्ता बनाने को कहा हैं. साथ ही सपा सुप्रीमो को सीएम और उनकी सौतेली मां के बीच चल रहे तनाव और मनमुटाव को खत्म करने की सलाह दी है.