Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • BIG BOSS सीजन 10 के कंटेस्टेन्ट स्वामी ॐ जी महाराज जा सकते हैं जेल

BIG BOSS सीजन 10 के कंटेस्टेन्ट स्वामी ॐ जी महाराज जा सकते हैं जेल

BIG BOSS सीजन 10 में पहुंच चुके दिल्ली के स्वामी ॐ जी महाराज BIG BOSS के घर में कब तक रहेगे ये तो पता नही लेकिन दिल्ली पुलिस के लॉक अप में जरूर पहुंच सकते है. जी हां दिल्ली में कई अपराधीक मुकदमे झेल रहे स्वामी ॐ जी महाराज के खीलाफ़ दिल्ली की साकेत कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.

Advertisement
  • October 20, 2016 2:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. BIG BOSS सीजन 10 में पहुंच चुके दिल्ली के स्वामी ॐ जी महाराज BIG BOSS के घर में कब तक रहेगे ये तो पता नही लेकिन दिल्ली पुलिस के लॉक अप में जरूर पहुंच सकते हैं. जी हां दिल्ली में कई अपराधीक मुकदमे झेल रहे स्वामी ॐ जी महाराज के खीलाफ़ दिल्ली की साकेत कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है.
 
ॐ जी महराज के ऊपर अपने ही भाई के घर जबरन घुसने और उनकी 11 साईकिल चोरी करने का मामला उनके भाई ने दिल्ली पुलिस में दर्ज कराया था. इस मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस ने साकते कोर्ट में अपनी चार्जशीट भी पेश की और जिसके बाद कोर्ट ने ॐ जी महाराज को आरोपी मानते हुए उनके खीलाफ़ आरोप भी तय कीए. जिसके बाद ॐ जी के खीलाफ़ दिल्ली की साकेत कोर्ट ने 14 अक्टूबर को  गैर जमानती वारंट जारी किया है.
 
अब 8 नवंबर को हर हाल में कोर्ट में पेश होना होगा. अगर नही हुए तो किसी भी वक़्त उन पर दिल्ली पुलिस की गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है. क्योकि एक बार पहले भी ॐ जी महाराज कोर्ट की तामील को अनदेखा कर चुके है.

Tags

Advertisement