Advertisement
  • होम
  • खेल
  • INDvsNZ : कोटला वनडे में टीम इंडिया की हार, न्यूज़ीलैंड ने भारत को 6 रन से हराया

INDvsNZ : कोटला वनडे में टीम इंडिया की हार, न्यूज़ीलैंड ने भारत को 6 रन से हराया

भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है. आज टॉस जीत कर भारत ने पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. जिसमें पहली इनिंग के बाद भारत को 243 रन का टारगेट मिला है.

Advertisement
  • October 20, 2016 11:58 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली.  भारत-न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज भारतीय टीम हार गयी. यह मैच दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा था. इसी के साथ सीरिज 1-1 से बराबर हो गयी हैं.

टॉस जीत कर भारत ने आज पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. जिसमें पहली इनिंग के बाद भारत को 243 रन का टारगेट मिला था. पहली  इनिंग में कीवी कप्तान विलियमसन ने 118 रन बनाये. यह न्यूज़ीलैंड की ओर से भारत के खिलाफ सर्वोच्च स्कोर  था. विलियमसन ने अपनी पारी में 118 गेंदों पर 14 चौके और एक छक्का लगा कर शतक पूरा किया.

आखरी दस ओवरों में भारतीय  गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. इन दस ओवरों में भारतीय गेंदबाजों की ओर से सिर्फ 40 रन ही आये. जिसके चलते  न्यूज़ीलैंड का स्कोर 242 रनों पर ही सिमट गया. 

इसके बाद भारतीय पारी की शुरुआत बेहद धीमी हुई. शुरूआती बल्लेबाज बेहद कम रनों पर पवेलियन वापस लौट गए. इसके बाद कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और केदार जाधव की 66 रनों की सांझेदारी ने जीत की उम्मीद जगाई. लेकिन आखिर में भारत 236  रनों पर आउट हो गया. 
 

 

Tags

Advertisement