Advertisement

VIDEO में देखें, BSF की फायरिंग से कैसे भाग खड़े हुए आतंकी

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर पर रॉकेट वाले ग्रेनेडों (RPG) की भारी गोलाबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने छह आतंकवादियों के एक दल की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है.

Advertisement
  • October 20, 2016 11:51 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कठुआ. जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर इलाके में इंटरनेशनल बॉर्डर पर रॉकेट वाले ग्रेनेडों (RPG) की भारी गोलाबारी के बाद सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने छह आतंकवादियों के एक दल की घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दिया है. बीएसएफ के अधिकारी के मुताबिक छह आतंकियों का दल रात करीब पौने बारह बजे इंटरनेशनल बॉर्डर के इस पार आने की कोशिश की. इस घटना का वीडियो सामने आया है.
 
 
अधिकारी के अनुसार गश्ती वाले जवानों को लेकर जा रहे एक वाहन पर आतंकियों ने आरपीजी से हमला किया. यह वाहन सीमा पर घुसपैठ के प्रयास के वक्त गश्ती पर था. बीएसएफ के जवानों ने आतंकियों को न सिर्फ घुसपैठ करने से रोका और बल्कि जवाबी कार्रवाई भी की. दोनों के बीच करीब 20 मिनट तक यह गोलीबारी चली. इस घुसपैठ को कराने के समर्थन में पाकिस्तान ने राजौरी जिले के मंजाकोट सेक्टर में अग्रिम चौकी से सीजफायर वॉयलेशन किया. इस दौरान 80 से 120 मिमी के मोर्टार भी दागे गए.
 
अधिकारी ने बताया कि जब बीएसएफ के जवानों ने इलाके में रोशनी के लिए पैराबम दागे तब वहां से आतंकवादी भाग गए. मिली रिपोर्ट्स के अनुसार सभी आतंकी पाकिस्तान से आए थे. इस वीडियो में आतंकी अपने एक जख्मी घायल साथी को ले जाते हुए भी नजर आए. अधिकारी ने बताया कि हमारी तरफ सब कुछ ठीक ठाक है.

Tags

Advertisement