Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Race 3 Box Office collection Day 8: सलमान खान की रेस 3 का बॉक्स ऑफिस पर जादू बरकरार

Race 3 Box Office collection Day 8: सलमान खान की रेस 3 का बॉक्स ऑफिस पर जादू बरकरार

Race 3 Box Office collection Day 8: रेस 3 का जादू बॉक्स ऑफिस पर जमकर चल रहा है. फिल्म की रिलीज के आठ दिन हो गए हैं और कमाई उसी रफ्तार से आगे बढ़ रही है. सलमान खान बॉलीवुड के सुल्तान हैं ये बात इस फिल्म की कमाई ने साबित कर दी है.

Advertisement
salman khan race 3 box office collection day 8
  • June 22, 2018 5:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलाम खान आज भी बॉक्स ऑफिस के सुल्तान है ये बात उनकी फिल्म रेस 3 ने साबित कर दी. फिल्म की रिलीज हुए आठ दिन हो गए हैं लेकिन कमाई का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने 7 दिनों में 150 करोड़ की कमाई कर ली थी तो वहीं आठवें दिन भी फिल्म ने 7 करोड़ की कमाई की इस तरह से फिल्म की आठ दिनों की कुल कमाई 157 करोड़ के करीब पहुंच गई है. ये दबंग सलमान खान का मैजिक है जो खराब रिव्यू के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म दहाड़ मार रही है. 

बता दें सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने पहले दिन जहां  29.17 करोड़ रुपए की कमाई की थी, वहीं शनिवार को फिल्म ने 38.14 करोड़ रुपए की कमाई की. रविवार फिल्म के लिए और जबरदस्त रहा इस फिल्म ने 39.16 करोड़ रुपए की कमाई की. सोमवार की कमाई 14.24 रही और मंगलवार को फिल्म की कमाई 12 करोड़ रुपए के पास रही.  छठे दिन 9.20 करोडृ़ रुपए रही. वहीं सातवें दिन फिल्म ने 9 करोड़ रुपए की कमाई की और आठ दिन में फिल्म ने 7 करोड़ रुपए की कमाई की इस तरह से फिल्म की 8 दिनों की कुल कमाई  157   इस तरह से रेस 3 की अभी तक की कुल कमाई 157 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है.

बता दें रेस 3 ने कमाई के मामले मेंं सलमान खान की ही कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिए है. वहीं पहले दिन की कमाई ने पद्मावत और बागी 2 का रिकॉर्ड तोड़ा. इस फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है वहीं फिल्म में सलमान खान के अलावा डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस, साकिब सलीम, बॉबी देओल और अनिल कपूर नजर आ रहे हैं. फिल्म इसी तरह से बॉक्स ऑफिस पर कमाई करती रही तो इसे 200 करोड़ तक पहुंचने में ज्यादा समय नहीं लगेगा. 

Race 3 Box Office Collections Day 6: सलमान खान की रेस 3 ने बॉक्स ऑफिस पर छठे दिन भी की ताबड़तोड़ कमाई

IIFA 2018: सितारों से जगमगाती अवॉर्ड सेरेमनी का आज से होगा आगाज, जाने कब, कहां और कौन करेगा परफॉर्म

 

 

Tags

Advertisement