मुंबई. एटीएम कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बुरी खबर है. लगभग 30 लाख डेबिट कार्ड की डीटेल्स और पिन नंबर चोरी होने की आशंका जताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि ये डेबिट कार्ड ऐसे एटीएम में इस्तेमाल किए गए हैं जहां से मालवेयर के जरिए सूचनाएं चुराई गई हैं. एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, यस बैंक और एक्सिस बैंक इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.
जिन डेबिट कार्ड के पिन चोरी होने की शंका है उनमें 26 लाख वीजा और मास्टर कार्ड हैं. बाकी के रूपे कार्ड हैं. कुछ कार्डों को चीन में अनाधिकार इस्तेमाल किया गया है. यह समस्या हिताची पेमेंट सर्विस के सिस्टम में गड़बड़ आने से हुई है. हिताची पेमेंट सर्विस यस बैंक के लिए एटीएम नेटवर्क चलाती है. यह मामला इसी साल जुलाई में सामने आया था.
एसबीआई ने जारी किए छह लाख नए डेबिट कार्ड
इस मामले पर बैंकों ने सफाई दी है कि उनके एटीएम नेटवर्क में कोई समस्या नहीं है. साथ ही वे ग्राहकों की निजी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव कदम उठा रहे हैं. इस घटना ने बैंकों के सामने सुरक्षा को लेकर कड़ी चुनौती पैदा कर दी है.
इस दौरान स्टेट बैंक आॅफ इंडिया ने अपने छह लाख ग्राहकों को नए डेबिट कार्ड जारी करने का फैसला किया है. इन ग्राहकों के कार्ड को संदिग्ध नेटवर्क पर इस्तेमाल करने का संदेह है. दूसरे बैंक अपने ग्राहकों को पिन बदलने की सलाह दे रहे हैं. बैंक ऐसी अंतरराष्ट्रीय टांजेक्शन को भी ब्लॉक कर रहे हैं, जो बिना पिन इस्तेमाल किये हो सकती हैं.