नई दिल्ली. सीमा सुरक्षा बल ने राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास बुधवार को एक पाकिस्तानी प्रशिक्षित बाज पकड़ा है. ये बाज राजस्थान के गंगानगर जिले के अनूपगढ़ शहर में मिला है. फिलहाल बाज को वन विभाग को सौंप दिया गया है.
बीएसएफ सूत्रों के मुताबिक बाज पर कोई एंटीना नहीं मिला है. लेकिन, हो सकता है कि बाज के उड़ने के दौरान एंटीना गिर गया हो. सुरक्षा बलों ने संभावना जताई कि ये बाज सऊदी अरब के शेखों का हो सकता है, जो इन दिनों हुबारा बर्ड के शिकार के लिये बीकानेर और जैसलमेर सीमा के सामने पाकिस्तान की सीमा में आने लगे हैं.
बाज को वन विभाग के हवाले कर दिया गया है. बता दें कि इससे पहले पंजाब के गुरदासपुर में कुछ गुब्बारे मिले थे, जिन पर उर्दू में कुछ लिखा गया था. उरी हमले, फिर भारत की पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक और इसके बाद बार-बार सीजफायर उल्लंघने दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा दिया है.