21 जून को न सिर्फ भारत बल्कि पूरे विश्व में धूमधाम से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देहरादून व अन्य केंद्रीय मंत्रियों, राज्यपाल ने योगासन किया.
लखनऊ. 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आम दिनों के मुकाबले अलग लुक में नजर आए. योगी आदित्यनाथ को आज तक धोती और कुर्ते में ही देखा गया है. लेकिन गुरुवार को योगी लीवरपूल एफसी की जर्सी में योग करते नजर आए. लेकिन हमेशा की तरह जर्सी का रंग भगवा था. धोती-कुर्ते की जगह लीवरपूल की जर्सी में जब योगी योग करते दिखे तो ट्विटर पर लोगों ने जमकर कॉमेंट किए. एक शख्स ने तो उन्हें एलएफसी का नया एम्बेस्डर ही बता दिया.
बता दें कि चौथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस देश-विदेश में पूरे जोश के साथ मनाया गया. देहरादून में मुख्य समारोह में शामिल हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग संकटों का सामना कर रहे विश्व को एकजुट कर सकता है. राजस्थान के कोटा में इस अवसर पर गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड भी बना, जहां इस अवसर पर एक जगह पर लगभग दो लाख लोगों ने जमा होकर योगासन किया. पूरे देश में केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और राज्यपाल ने हजारों लोगों के साथ योग किया.
ये थीं यूजर्स की प्रतिक्रियाएं:
Look at his shirt. Liverpool's FC's latest signing if he finds the time away from his job. Congratulations @aniketmishra299 @Aakriti1 @anubhavroda @ankusharora pic.twitter.com/oVFJUU1Hvd
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) June 21, 2018
Liverpool t-shirt… nice! Bet he plays on the right-wing.#YogiAdityanath pic.twitter.com/PpO6yNYteh
— Nikhil Naz (@NikhilNaz) June 21, 2018
Hahaha. This made my day. Not only did @myogiadityanath ditch his usual outfit for #InternationalYogaDay2018, he chose to wear a Liverpool t-shirt! https://t.co/4e9AtDtvVR
— Padmaja Joshi (@PadmajaJoshi) June 21, 2018
@LFC's new Ambassador.@myogiadityanath @Liverpoolpune #YogaDay2018 pic.twitter.com/BJQzDG7BI6
— आदित्य सागवेकर Aditya Sagvekar 🇮🇳🔴 (@red_indianAS) June 21, 2018
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अगुआई करने वाले मोदी ने कहा कि विश्व ने योग को स्वीकार किया है और 21 जून अच्छे स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा जनांदोलन बनकर उभरा है. प्रधानमंत्री ने कहा कि योग खूबसूरत है क्योंकि यह ‘प्राचीन लेकिन आधुनिक’ है. उन्होंने कहा, “इसमें लगातार विकास हो रहा है. इसमें हमारे अतीत, मौजूदा और भविष्य की उम्मीद है. हम आज जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उसका बेहतर समाधान योग है.”
इस समारोह में विदेशों के 35 से ज्यादा स्वयंसेवकों ने भाग लिया और देहरादून के फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में लगभग 50,000 लोगों ने योग ‘आसन’ किया. कोटा में, योग गुरु रामदेव और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मौजूदगी में यहां के आरएसी मैदान में रिकार्ड संख्या में लोग योग करने के लिए एकत्रित हुए.
यहां सुबह 5 बजे से ही लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई थी. लंदन से समारोह की मॉनिटरिंग करने आए गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के अधिकारियों ने रिकार्ड बनाने पर राजे, रामदेव और जिलाधिकारी गौरव गोयल को सर्टिफिकेट प्रदान किया.
मीडिया को नहीं दिखाएंगे अखिलेश यादव अपना नया घर, कहा- मीडिया कहती कुछ है दिखाती कुछ और है