इसुज़ु ने वापस बुलाईं डी-मैक्स वी-क्रॉस, जानिये क्या है वजह

जापानी कंपनी इसुज़ु ने डी-मैक्स वी-क्रॉस की कुछ यूनिट को वापस बुलाया है. इन कारों के इंजन में वाइब्रेशन और जर्किंग (झटके) की समस्या सामने आई है.

Advertisement
इसुज़ु ने वापस बुलाईं डी-मैक्स वी-क्रॉस, जानिये क्या है वजह

Admin

  • October 20, 2016 7:07 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

जापानी कंपनी इसुज़ु ने डी-मैक्स वी-क्रॉस की कुछ यूनिट को वापस बुलाया है. इन कारों के इंजन में वाइब्रेशन और जर्किंग (झटके) की समस्या सामने आई है.

कंपनी के मुताबिक ‘कुछ ग्राहकों ने डी-मैक्स वी-क्रॉस के इंजन में वाइब्रेशन और ड्राइविंग के दौरान जर्किंग (झटके) की समस्या की शिकायत की थी. यह सॉफ्टवेयर से जुड़ी समस्या है. हमने इस समस्या से प्रभावित ग्राहकों की कारों के सॉफ्टवेयर को अपडेट कर सही कर दिया है. सॉफ्टवेयर को अपडेट करने में लगभग 30 मिनट का समय लगा. इस अपडेशन के बाद कार का इंजन बेहतर परफॉर्मेंस देगा.’

कंपनी का कहना है कि जिन ग्राहकों को इस समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है वे भी अपनी कारों के सॉफ्टवेयर को अपडेट करा सकते हैं.   

डी-मैक्स वी-क्रॉस में 2.5 लीटर का इंजन दिया गया है. जो 136 पीएस की पावर देता है.

Tags

Advertisement