JNU में छात्र के लापता होने पर मचा बवाल, किरण रिजिजू बोले- कुछ छात्र पढ़ाई नहीं, राजनीति करने आए हैं

जेएनयू के छात्र नजीब अहमद के गायब होने के बाद हंगामा मचा हुआ है. छात्रों ने बुधवार शाम को प्रशासन भवन में वीसी और अन्य अधिकारियों को कैद कर लिया था.

Advertisement
JNU में छात्र के लापता होने पर मचा बवाल, किरण रिजिजू बोले- कुछ छात्र पढ़ाई नहीं, राजनीति करने आए हैं

Admin

  • October 20, 2016 6:48 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. जेएनयू के छात्र नजीब अहमद के गायब होने के बाद हंगामा मचा हुआ है. छात्रों ने बुधवार शाम को प्रशासन भवन में वीसी और अन्य अधिकारियों को कैद कर लिया था. 
 
देर रात कोशिशों के बाद वीसी को प्रशासन भवन से बाहर आने दिया गया. जेएनयू के वीसी प्रो. जगदेश कुमार ने कहा कि हम अपनी सिक्योरिटी का इस्तेमाल करेंगे. पुलिस से लगातार संपर्क में हैं. छात्र झूठ फैला रहे हैं और उन्होंने बल प्रयोग किया. 
 
पांच दिन से गायब नजीब
उन्होंने कहा कि हमने पुलिस को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है लेकिन छात्र हमारी बात मानने को तैयार नहीं है.वीसी ने यह भी बताया कि आज दोपहर 2:30 बजे यूनिवर्सिटी में बैठक होगी. वहीं, इस घटना पर गृह राज्यमंत्री किरण रि​​​जिजू ने कहा कि अधिकारियों को बंधक बनाना गलत है. जेएनयू का माहौल खराब हो रहा है. कुछ छात्र यहां पढ़ाई नहीं, राजनीति करने आते हैं.
 
बता दें कि जेएनयू में एमएससी के पहले वर्ष का छात्र नजीब अहमद 14 अक्टूबर से गायब है. पांच तक उसके न मिलने पर बुधवार को जेएनयू स्टूडेंट यूनियन हंगामा कर दिया था. मांगे पूरी न करने के चलते छात्रों ने प्रशासन भवन में वीसी, प्रॉक्टर और रजिस्ट्रार को कैद कर लिया था. 

Tags

Advertisement