नई दिल्ली. स्वराज अभियान पार्टी के नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण ने ट्वीट करके सुषमा स्वराज से पूछा है की क्या वह विजय माल्या से भी बड़े अपराधी है?
भूषण ने अपने ट्वीट में लिखा,’प्रिय सुषमा स्वराज मेरे पासपोर्ट का रिन्यूअल महीनों से क्यों अटक पड़ा हैं ? क्या भारत सरकार मुझे विजय माल्या से भी बड़ा अपराधी समझती है ?क्योंकि मैंने मोदी का विरोध किया?’
उनके इस ट्वीट पर सुषमा स्वराज ने कोई जवाब तो नहीं लिखा पर उनकी शिकायत अतिरिक्त सचिव, विदेश मंत्रालय ‘डी. पी. मुले’ को भेज दी है.
गौरतलब है की प्रशांत भूषण ने अपने पासपोर्ट के रिन्यूअल के लिए 19 सितंबर को आवेदन किया था. आम तौर पर किसी भी पासपोर्ट को रिन्यू होने में एक महीने का समय लगता है.
प्रशांत भूषण के ट्वीट पर कुछ लोगों ने कमेंट कर उनके पासपोर्ट को रिन्यू नहीं करने की बात भी कही है. इन लोगों का कहना है कि भूषण कश्मीर में अलगाववाद के समर्थक रहे है इसलिए उनका पासपोर्ट रिन्यू नहीं होना चाहिए.