Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Sanju Teaser: संजू के नए टीजर में दिखा रणबीर कपूर का मुन्ना भाई 2.0 अवतार, बोमन ईरानी से पूछा ये मजेदार सवाल

Sanju Teaser: संजू के नए टीजर में दिखा रणबीर कपूर का मुन्ना भाई 2.0 अवतार, बोमन ईरानी से पूछा ये मजेदार सवाल

Sanju Teaser: रणबीर कपूर की फिल्म संजू का नया टीजर रिलीज हुआ है. संजू के नए टीजर में रणबीर कपूर संजय दत्त के मुन्ना भाई अवतार में नजर आ रहे हैं. संजू के नए टीजर में रणबीर कपूर के अलावा बोमन ईरानी भी नजर आ रहे हैं. बता दें राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित फिल्म संजू 29 जून को रिलीज होगी.

Advertisement
Sanju Teaser Ranbir Kapoor as Munna Bhai in Sanju new teaser
  • June 22, 2018 1:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू का नया टीजर रिलीज हुआ है. संजू के इस टीजर में रणबीर कपूर संजय दत्त के मुन्ना भाई के अवतार में नजर आ रहे है. रणबीर कपूर की फिल्म संजू का नया टीजर संजय दत्त के मुन्ना भाई अवतार पर ही आधारित है. इसके अलावा संजू के इस टीजर में न रणबीर कपूर न सिर्फ मुन्ना भाई के अवतार में नजर आ रहे हैं, बल्कि बैकग्राउंड में ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ गाने की धुन भी सुनाई दे रही हैँ. संजू के नए टीजर में रणबीर कपूर के अलावा बोमन ईरानी भी नजर आ रहे हैं. हाल ही में संजू की तीसरा गाना ‘रुबी रुबी’ रिलीज किया गया था.

बता दें कि रणबीर कपूर, मनीषा कोईराला, दीया मिर्जा, अनुष्का शर्मा और सोनम कपूर, परवेश रावल स्टारर फिल्म संजू 29 जून को रिलीज होने जा रही है. संजू के इस लेटेस्ट टीजर में रणबीर कपूर को देख कोई भी धोखा खा जाएगा कि ये संजय दत्त हैं या रणबीर. बता दें रणबीर ने इस फिल्म में संजय दत्त का अंदाज कॉपी करने के लिए जमकर मेहनत की है. फिल्म के ट्रेलर ने फैंस की फिल्म देखने की बेताबी को बढ़ा दिया है और इस टीजर को देखनें के बाद तो फिल्म देखने की उत्सुकता और बढ़ गई है. 

बता दें संजू में संजय दत्त की जिंदगी के कई राज से पर्दा उठेगा. संजय दत्त का ड्रग्स लेने वाला वो बुरा दौर हो या फिल्म जेल जाने और उनके जिंदगी के कई अफेयर्स हर दफ्न हो गए राज से निर्देशक राजकुमार हिरानी इस फिल्म में पर्दा उठाते नजर आएंगे. बता दें फिल्म में सुनील दत्त की भूमिका परेश रावल निभा रहे हैं तो वहीं नरगिस दत्त की रोल में मनीषा कोईराला नजर आएंगी. फिल्म से सभी किरदारों के लुक सामने आ चुके हैं. फिल्म के कई गाने भी रिलीज हुए जिसे दर्शकों ने पसंद किया. खैर अब देखना होगा 29 जून को रिलीज होने वाली फिल्म संजू बॉक्स ऑफिस पर कितने झंडे गाड़ती है. 

 

Tags

Advertisement