वर्ल्ड म्यूजिक डे पर दोस्तों की महफिल में कैलाश खेर ने गाया नया गाना, लोकगीत वाला

Kailash Kher New Song: वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके पर बॉलीवुड सिंगर कैलाश खेर ने गाना गाते हुए एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कैलाश खेर अकेले नहीं बल्कि पूरी मंडली के साथ गायकी का माहौल बनाकर वर्ल्ड म्यूजिक डे को सेलिब्रेट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
वर्ल्ड म्यूजिक डे पर दोस्तों की महफिल में कैलाश खेर ने गाया नया गाना, लोकगीत वाला

Aanchal Pandey

  • June 21, 2018 9:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

मुंबई. आज यानी 21 जून को दुनिया भर में वर्ल्ड म्यूजिक डे मनाया जाता है. म्यूजिक में डूबे लोगों के लिए आज का दिन किसी दिवाली से कम नहीं. विश्व भर में आज लोगों ने म्यूजिक डे की बधाइयां दी तो ऐसे में हमारे बॉलीवुड सिंगर कैसे पीछे रह सकते थे. दरअसल अपनी बेहतरीन सूफी गायकी के लिए मशहूर सिंगर कैलाश खैर ने अपनी मंडली के साथ म्यूजिक डे को सेलिब्रेट करते हुए एक गाने का वीडियो शेयर किया है.

इस गाने में कैलाश खैर अकेले नहीं बल्कि पूरी मंडली के साथ बैठकर गायकी के सुर बखेर रहे हैं. वीडियो में कैलाश खेर एक सूफी गाना गा रहे हैं और उनके बाकी साथी उनकी मदद कर रहे हैं. कैलाश खेर इस वीडियो में काफी अलग अंदाज में गाना गा रहे हैं. साथ में उनकी मंडली के एक सदस्य के हाथों में गिटार है तो दूसरे साथ हारमोनियम बजाकर उनका साथ दे रहा है. बल्कि अन्य साथी उनके साथ गुनगुना कर और तालियां बजाकर माहौल बना रहे हैं.

गौरतलब है कि कैलाश खेर ने वर्ल्ड म्यूजिक डे के मौके अपना यह सूफी गाना शेयर किया है. बता दें कि कैलाश खेर ने बॉलीवुड संगीत में अपनी गायकी का अलग ही फ्लेवर दिया है. कैलाश खेर के सूफी संगीत की तारीफ देश और विदेशों तक की जाती है. काफी समय कैलाश खेर का एक गाना ‘ अल्लाह के बंदे हंस दे’ काफी चर्चित हुआ था. कैलाश खैर उत्तर प्रदेश के मेरठ के रहने वाले हैं. कहा जाता है कि कैलाश खेर की बॉलीवुड़ में शुरूआती राह आसान नहीं रही थी. लेकिन आज कैलाश खेर सूफी संगीत में देश के सबसे प्रसिद्ध गायकों में से एक हैं.

नीति आयोग के लिए कैलाश खेर ने बनाया महिला दिवस स्पेशल गीत

जब जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गानों का लुत्फ उठा रहे थे बीजेपी विधायक

 

Tags

Advertisement