Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु- करवा चौथ स्पेशल: कैसे पहननी है आज साड़ी और ज्वैलरी ?

फैमिली गुरु- करवा चौथ स्पेशल: कैसे पहननी है आज साड़ी और ज्वैलरी ?

करवा चौथ के ख़ास मौ़के पर महिलाएं ख़ासकर रेड कलर पहनना पसंद करती हैं. आप भी रेड कलर का चुनाव कर सकती हैं. इसके करवा चौथ के दिन ज़्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं.

Advertisement
  • October 19, 2016 11:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. करवा चौथ के ख़ास मौ़के पर महिलाएं ख़ासकर रेड कलर पहनना पसंद करती हैं. आप भी रेड कलर का चुनाव कर सकती हैं. इसके करवा चौथ के दिन ज़्यादातर महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं.

स्लिम और स्टाइलिश नज़र आने के लिए जॉर्जेट या शिफॉन की रेड कलर की साड़ी के साथ स्लीवलेस या हॉल्टर नेक वाला डिज़ाइनर ब्लाउज़ पहनें. 

साड़ी नहीं पहनना चाहतीं, तो रेड कलर का ट्रेंडी लहंगा-चोली, अनारकली ड्रेस या ट्रेडिशनल गाउन पहन सकती हैं. सॉफ्ट लुक के लिए एम्ब्रॉयडरी, सीक्वेंस जैसे हैवी वर्क की बजाय रफल्स, लेयरिंग, लेस आदि को प्राथमिकता दें.

Tags

Advertisement