डिमेंशिया और अलजाइमर का खतरा होगा कम, मिनटों में पता लगेगी इस विटामिन की कमी

नई दिल्ली. ​अब याददाश्त को कमजोर होने से बचाना आसान होगा. याददाश्त के लिए जरूरी विटामिन बी-12 (कोबलामिन) की कमी का पता लगाना अब और आसान होगा. इस विटामिन की कमी से डिमेंशिया और अलजाइमर होने का खतर बढ़ जाता है.   आॅस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा सेंसर वि​कसित करने का दावा किया है, […]

Advertisement
डिमेंशिया और अलजाइमर का खतरा होगा कम, मिनटों में पता लगेगी इस विटामिन की कमी

Admin

  • October 19, 2016 10:26 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. ​अब याददाश्त को कमजोर होने से बचाना आसान होगा. याददाश्त के लिए जरूरी विटामिन बी-12 (कोबलामिन) की कमी का पता लगाना अब और आसान होगा. इस विटामिन की कमी से डिमेंशिया और अलजाइमर होने का खतर बढ़ जाता है.
 
आॅस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा सेंसर वि​कसित करने का दावा किया है, जो मिनटों में विटामिन बी-12 का स्तर बता सकता है. यूनि​वर्सिटी आॅफ एडिलेड के वैज्ञानिकों ने खून में इस विटामिन का स्तर पता करने के लिए आॅप्टिकल सेंसर विकसित किया है. यह सेंसर सस्ता और पोर्टेबल भी है. 
 
अब तक वि​टामिन बी-12 का स्तर मापने का तरीका महंगा था और इसमें ज्यादा समय भी लगता था. अब समय रहते इस विटामिन की कमी का पता लगाकर इससे होने वाली बीमारियों का इलाज जल्दी किया जा सकेगा. 

Tags

Advertisement