नई दिल्ली. अब याददाश्त को कमजोर होने से बचाना आसान होगा. याददाश्त के लिए जरूरी विटामिन बी-12 (कोबलामिन) की कमी का पता लगाना अब और आसान होगा. इस विटामिन की कमी से डिमेंशिया और अलजाइमर होने का खतर बढ़ जाता है.
आॅस्ट्रेलिया के शोधकर्ताओं ने एक ऐसा सेंसर विकसित करने का दावा किया है, जो मिनटों में विटामिन बी-12 का स्तर बता सकता है. यूनिवर्सिटी आॅफ एडिलेड के वैज्ञानिकों ने खून में इस विटामिन का स्तर पता करने के लिए आॅप्टिकल सेंसर विकसित किया है. यह सेंसर सस्ता और पोर्टेबल भी है.
अब तक विटामिन बी-12 का स्तर मापने का तरीका महंगा था और इसमें ज्यादा समय भी लगता था. अब समय रहते इस विटामिन की कमी का पता लगाकर इससे होने वाली बीमारियों का इलाज जल्दी किया जा सकेगा.