नई दिल्ली. भारत में अमेरिका के राजदूत राहुल रिचर्ड वर्मा ने भारतीय सेना की तरफ से की गयी सर्जिकल स्ट्राइक का समर्थन किया है. उन्होंने कहा की हमने पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में 73 प्रतिशत की कमी की है.
अमेरिकी राजदूत के अनुसार उरी हमले के बाद से भारत और अमेरिका के बीच लगातार संवाद स्थापित था. उन्होंने बताया की सर्जिकल स्ट्राइक से एक दिन पहले भारतीय एनएसए अजित डोभाल ने अमेरिकी एनएसए सूसैन राइस से फ़ोन पर बात की थी.
उन्होंने कहा की अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसियां आतंकवाद को रोकने में भारत की हर संभव मदद करेंगी. पाकिस्तान की तरफ से प्रायोजित आतंकवाद पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिका ने 2011 से पाकिस्तान को दी जाने वाली सैन्य सहायता में 73 प्रतिशत की कटौती की है.
इसके आलावा पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता में भी 54 फीसदी की कमी की गयी है. अमेरिका ने ये कमी इसलिए की है क्योंकि पाकिस्तान आतंकवाद के खिलाफ सही से कारवाई नहीं कर रहा हैं.