अगर आप अंडमान निकोबार आइलैंड पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए बेहतरीन ऑफर लाया है. जिसके तहत आप मात्र 21 हजार रुपए में 4 रात और 5 दिन अंडमान निकोबार में छुट्टियां बिता सकेंगे. इस पैकेज में दोनों तरफ से यात्रा के लिए फ्लाइट टिकट भी शामिल है.
नई दिल्ली. अगर इन गर्मियों आप किसी वजह से घूमने नहीं जा पाए हैं और कहीं समुद्र किनारे हरियाली में जाकर छुट्टियां बिताने का सोच रहे हैं तो IRCTC टूरिजम ने आपके लिए एक बड़ा ऑफर पेश किया है. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरटीसी) के नए ऑफर के अनुसार, आप महज 21 हजार रुपए में अंडमान निकोबार में 4 रात और 5 दिन छु्ट्टिया मना सकेंगे. इस पैकेज में दोनों ओर के फ्लाइट टिकट भी शामिल है.
–
इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरटीसी) के अधिकारियों के मुताबिक, यह टूर पैकेज कोलकाता से उठाया जा सकेगा. इंडिगो की इकोनॉमी क्लास का टिकट पैकेज में शामिल रहेगा. 21,120 रुपए प्रति यात्री के साथ इस ऑफर का लाभ 15 अगस्त 2018 से उठा सकेंगे. दो लोगों के लिए 21, 760 रुपए चार्ज किए जाएंगे, जबकि बच्चों के लिए 19, 815 का चार्ज रखा गया है.
इस ऑफर के अनुसार, सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर फ्लाइट कोलकाता से पोर्ट ब्लेयर के लिए रवाना होगी जो कि सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर वहां पहुंचेगी. वहीं आने के समय फ्लाइट सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर उड़ान भरेगी जो दोपहर करीब 12 बजकर 35 मिनट में कोलकाता वापस पहुंचेगी. बता दें कि इस पैकेज में एसी रूम, एंट्री टिकटस फेरी टिकट और वन इलाकों के परमित शामिल होंगे.
वहीं अगर बच्चा 1 साल से 4 साल तक की उम्र का है और अपने माता-पिता के साथ बेड शेयर कर सकता है तो उसका खर्च कॉम्प्लमिन्टरी होगा. हालांकि 2 साल से अधिक उम्र के बच्चों पर फ्लाइट टिकट मान्य होगा. ऐसे में अगर आप कहीं धूमने जाने का प्लान कर रहे हैं तो आईआरटीसी का यह औफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
वेंडर्स को जाइए भूल, उदय एक्सप्रेस में इस मशीन से निकलेगा खाना
IRCTC ने जारी किया ग्रीन सिक्किम-चारधाम टूर पैकेज, 06 दिन में ले पूर्वोत्तर भारत के इन शहरों का मजा
https://www.youtube.com/watch?v=OSngwzwOMbQ