नई दिल्ली. जिओ सिम की भारी कमी के बीच अगर आप जैसे-तैसे सिम का जुगाड़ कर खुश हो रहे हैं तो आपको यह खबर पढ़नी चाहिए. अगर आपने गौर किया हो तो पाया होगा कि जिओ के सिम ब्लू और ऑरेंज कलर के पैक में उपलब्ध है.
यह सिर्फ पैक का रंग ही नहीं बल्कि एक कोड है जो दोनों रंगों की सिम में बड़ा फर्क करता है. दरअसल जो ऑरेंज रंग के पैक आप देखेंगे वह कम्पनी ने प्रीव्यू ऑफर के तहत लांच किये थे. यह सिम 5 सितम्बर से पहले उपलब्ध कराई गयी थी. इस पैक में आने वाली सिम अपने नम्बर के साथ आती हैं और इनमें आप अपना नम्बर पोर्ट नहीं करा सकते.
इसी तरह ब्लू सिम नम्बर के साथ नहीं आते. इसका नम्बर आपको ईकेवायसी प्रोसेस के दौरान मिलता है. इसके अलावा इसमें आपको मनपसंद का नम्बर भी मिल सकता है.
फिलहाल बाज़ार से ऑरेंज पैक वाले सिम आउट ऑफ़ स्टॉक हो चुके हैं. दोनों पर मिलने वाला 31 दिसम्बर तक के फ्री इंटरनेट और कालिंग का ऑफर एक ही है.