NITI Aayog LIVE Updates: नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू ने बिहार- आंध्र के लिए मांगा विशेष राज्य का दर्जा

पीएम मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की चौथी बैठक शुरू हो गई है. जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी राज्यों के सीएम पहुंचे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि यह मीटिंग लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं को लेकर होती है इसीलिए इसका उद्देश्य है कि हम अपनी जिम्मेवारी का निवर्हन करें.

Advertisement
NITI Aayog LIVE Updates: नीति आयोग की बैठक में नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू ने बिहार- आंध्र के लिए मांगा विशेष राज्य का दर्जा

Aanchal Pandey

  • June 17, 2018 1:09 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की चौथी बैठक शुरू हो चुकी है. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छोड़कर कई मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेश के उपराज्यपाल हिस्सा ले रहे हैं. नीति आयोग की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के पास योग्यता, क्षमता व संसाधनों की कमी नहीं है. बता दें योजना आयोग से नीति आयोग में तब्दील इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि यह निजी क्षेत्र को बाधित किये बिना नीति निर्माण क्षेत्र की भूमिका को बढ़ाना है.

12:20 PM- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विशेष राज्य के मुद्दे पर चंद्र बाबू नायडू का समर्थन किया है. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी आंध्र प्रदेश के सीएम का समर्थन किया.

12:12AM- नीति आयोग की बैठक में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने कई मुद्दे उठाए. उन्होंने एक बार फिर राज्य विभाजन, विशेष दर्जा, पुलावरम परियोजन, नोटबंदी और जीएसटी सहित कई मुद्दे उठाए. बता दें कल वह दिल्ली के अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे और उन्हें दिल्ली सीएम से मिलने नहीं दिया गया.

11:45PM: पीएम मोदी ने नीति आयोग की बैठक में कहा कि इस वित्तीय वर्ष में सभी राज्य 11 लाख करोड़ रुपये की मदद पा रहे हैं जबकि पिछले साल 5 लाख करोड़ की मदद ले रहे थें.

नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की चौथी बैठक आज (रविवार को) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ये बैठक राष्ट्रपित भवन में चल रही है. दो दिन चलने वाली इस बैठक में ओडिशा व दिल्ली के मुख्यमंत्री ने हिस्सा नहीं लिया है. बता दें अरविंद केजरीवाल एलजी ऑफिस में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले सात दिनों से वह अपने तीन मंत्रियों के साथ धरना पर हैं. केजरीवाल से ममता बनर्जी, समेत तीन राज्यों के मुख्यमंत्री मिलने गए थे लेकिन उन्हें केजरीवाल से मिलने नहीं दिया गया.

बतौर मीडिया इस बैठक में किसानों की आय दोगुनी करना, आयुष्मान भारत, राष्ट्रीय पोषण मिशन और मिशन इंद्रधनुष सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी. साथ ही पिछले साल हुए कार्यों की समीक्षा भी की जाएगी.

गाजियाबाद: नाबालिग छात्र के साथ 5 बदमाशों ने किया दुष्कर्म, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड

कपिल मिश्रा ने कसा सत्येंद्र जैन पर तंज, बोले- वाह! 4 दिन की भूख हड़ताल में बढ़ा डेढ़ किलो वजन

Tags

Advertisement