India vs England ODIs: हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया को फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए बुलाया गया था. जिसमें भारतीय विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, सुरेश रैना आदि ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया था. लकिन रायडू का स्कोर 16.1 से कम था और इस वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इग्लैंड दौरे के लिए अंबाती रायडू की जगह सुरेश रैना को टीम में शामिल किया है.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना की करीब ढाई साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है. उनके फैन्स के लिए ये खुशी की खबर है.बीसीसीआई ने टीम इंडिया के इग्लैंड दौरे के लिए अंबाती रायडू की जगह सुरेश रैना को टीम में शामिल किया है. अंबाती रायडू शुक्रवार को हुए यो-यो फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए थे. जिसके बाद रायडू को टीम से बाहर कर दिया गया है. सुरेश रैना फिलहाल भारतीय टी-20 टीम के नियमित खिलाड़ी हैं. सुरेश रैना ने आईपीएल सीजन 11 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था. सुरेश रैना ने अपना आखिरी वनडे मैच 25 अक्टूबर 2015 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला था.
बता दें कि हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली टीम इंडिया को फिटनेस टेस्ट के लिए एनसीए बुलाया गया था. जिसमें भारतीय विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, सुरेश रैना आदि ने यो-यो टेस्ट पास कर लिया था. लकिन रायडू का स्कोर 16.1 से कम था और इस वजह से उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है. रायडू की डेढ साल बाद भारतीय वनडे टीम में वापसी हुई थी. बीसीसीआई ने इंडिया-ए और टीम इंडिया में चुने जाने के लिए यो-यो टेस्ट पास करना अनिवार्य कर दिया है.
सुरेश रैना ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में अभी तक 223 वनडे मैच खेले हैं. रैना ने 35.46 की औसत से 5568 बनाए हैं. जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. इग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम वहा अपना पहला मुकाबला 12 जुलाई, दूसरा 14 जुलाई और तीसरा 17 जुलाई को खेलेगी. सुरेश रैना ने अब तक 223 वनडे मैचों में 35.46 के औसत से 5568 रन बनाए हैं,
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीम इस प्रकार है:
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, युजवेंद्र जहल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, सिद्धार्थ कौल, उमेश यादव.
India vs Afghanistan: टीम इंडिया ने मात्र 02 दिनों में जीता बेंगलुरु टेस्ट, बनाया ये खास रिकॉर्ड
Ind vs Afg: रविचंद्रन अश्विन, जहीर खान को पछाड़ बने भारत के चौथे सबसे सफल गेंदबाज