उत्तर प्रदेश. दक्षिण कोरियाई कम्पनी सैमसंग और योग गुरु बाबा रामदेव का पतंजलि ग्रुप उत्तर प्रदेश में नौकरियां पैदा करेगा. दरअसल यह दोनों ही यूपी में अपनी-अपनी इंडस्ट्री लगाने जा रहे हैं. इसके लिए इन दोनों को कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गयी है.
इससे सम्बंधित एक एमओयू पर सोमवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की मौजूदगी में हस्ताक्षर भी हुए. यह कार्यक्रम 5, कालिदास मार्ग पर आयोजित हुआ. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और लोगों के जीवन में गुणात्मक सुधार हो इस बात का ध्यान समाजवादी पार्टी को है.
इस मौके पर अखिलेश यादव ने पतंजलि ग्रुप और सैमसंग कम्पनी के द्वारा उत्तर प्रदेश में किये जाने वाले निवेश के बारे में जानकारी भी दी. इस बारे में कैबिनेट ने फैसला किया है कि सैमसंग को नॉएडा में जमीन दी जाएगी जिस पर वह अपनी इंडस्ट्री का विस्तार करेगी. इसी तरह पतंजलि ग्रुप को यमुना एक्सप्रेस वे और झांसी में जमीन देने का फैसला लिया गया है.
इन दो कम्पनियों के उत्तर प्रदेश में निवेश से लाखों लोगों को नौकरियां मिलेंगी.