नई दिल्ली. RJD से निलंबित विधायक राजबल्लभ यादव को नाबालिक लड़की से रेप मामले में सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. कोर्ट ने उनकी जमानत रद्द करने की बिहार सरकार की अर्जी को खरिज कर दिया है.
बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा था कि राजबल्लभ यादव की जमानत को रद्द कर हिरासत में लिया जाय ताकि पीड़ित लड़की अपना बयान दर्ज करा सके. कोर्ट ने ये भी कहा है कि पीड़ित लड़की 24 अक्टूबर तक अपना बयान दर्ज कराएं.
बिहार सरकार का कहना था कि हाईकोर्ट ने ट्रायल कोर्ट को रोजाना ट्रायल के लिए कहा है. पीड़िता की जान को खतरा है जिसके कारण वो कोर्ट नहीं जा पा रही है. इसलिए अगली सुनवाई तक राजबल्लभ को कस्टडी ले लिया जाए ताकि पीड़िता कोर्ट में गवाही देने आ सके.
वही इस मामले पर राजवल्लभ का कहना है कि उन्हें अदालत की तरफ से नोटिस मिलने में देरी हुई इसलिए वो अपना जवाब दाखिल नहीं कर पाए. उन्होंने हलफनामा दायर करने के लिए कुछ और वक्त मांगा है. उन्होंने कहा बिहार सरकार पीड़िता को सुरक्षा देने की बजाए उन्हीं पर आरोप लगा रही है.