Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सोशल मीडिया पर सलमान खान की रेस-3 का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- इससे अच्छा जेल चले जाओ

सोशल मीडिया पर सलमान खान की रेस-3 का उड़ा मजाक, यूजर्स बोले- इससे अच्छा जेल चले जाओ

सलमान खान स्टारर फिल्म रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है, फिल्म रिलीज होते ही लोगों का काफी पसंद आ रही है, फिल्म ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई कि है लेकिन सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी मजाक बनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर लोग फिल्म को लेकर उत्साहित नहीं है, बल्कि फिल्म को जमकर ट्रॉल कर रहे है.

Advertisement
salman khan make fun race 3
  • June 16, 2018 2:32 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. सलमान खान कि फिल्म रेस 3 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो चुकी है. रेस 3 को लेकर सलमान खान के फैंस को बेसब्री से इंताजार था. हालांकि सलमान खान की फिल्म रेस 3 फैंस को काफी पसंद आ गई है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म रिलीज होने के बाद से ही जमकर मजाक उड़ रहा है. सोशल मीडिया पर रेस 3 को सलमान की अब तक की सबसे घटिया फिल्म बताई है. वहीं एक यूजर ने बोला की फिल्म देखने से अच्छा तो हम जेल जाना पसंद करेंगे. लेकिन रेस 3 देखना बिल्कुल भी पसंद नहीं करेंगे.

बता दें की सलमान खान की फिल्म रेस 3 ने पहले दिन 30 करोड़ की कमाई है कि रेस 3 इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई हैं. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर दर्शक जो रिएक्शन दे रहे हैं. वो रेस 3 के लिए अच्छा नहीं माना जा रहा है. वहीं एक यूजर ने लिखा कि फिल्म में सलमान खान ने एक डॉयलॉग बोला है कि बेवकुफी का कोई इलाज नही है यही डॉयलॉग मेरे पर भी लागु होती है कि मैंने रेस 3 देखी.

सलमान खान की फिल्म रेस 3 एक्शन, सस्पेंस, रोमांस और ब्लॉकबस्टर गानों के साथ एक कंपलीट पैकेज है. रेस 3 में सलमान खान और जैकलीन के अलावा अनिल कपूर, डेज़ी शाह, बॉबी देओल और साकिब सलीम मुख्य किरदार में हैं. रेस 3 फिल्म टिप्स फिल्मस के बैनर तलै बनी हैं, फिल्म को रमेश तौरानी और सलमान खान ने प्रोड्यूस किया है, फिल्म को रेमो डिसूज ने डायरेक्ट किया है, फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर काफी मजाक बनाया जा रहा है.

https://twitter.com/PathakAKHolic/status/1007511767700738049

https://twitter.com/BeingMalik687/status/1007902671544705024

https://twitter.com/iBeingSultan/status/1007896958172712960

 

Race 3 Box Office Collection day 1: ईद पर सलमान खान की रेस 3 की धूम, बनी 2018 में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म

Eid-ul-Fitr 2018: देश भर में ऐसे मनाई जा रही मीठी ईद, फिल्मी सितारों से लेकर राजनेताओं ने ऐसे किया सेलिब्रेट

Tags

Advertisement