इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि घर से ऐसे कौन सी चीजें हैं जिन्हें आपको बाहर निकालना है जिससे् आपको घर में खुशहाली आए.
नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आधा साल बचा है और शुक्रवार में आपको वो सब बता रही हूं जो लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के लिए बहुत जरुरी है. इस साल अपने घर से कुछ चीजें निकाल कर बाहर फेंक देनी हैं.
फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो मिलेगी हर काम में सफलता
फैमिली गुरु: जानिए लक्ष्मी जी को नाराज होने से रोकने के उपाय