Advertisement

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय तो मिलेगी हर काम में सफलता

जय मदान ने फैमिली गुरु में ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनसे आपको हर काम में सफलता मिलेगी. साथ ही उन्होंने मां लक्ष्मी को रूठने से रोकने वाले उपाय भी बताए हैं.

Advertisement
jai madaan1
  • June 15, 2018 6:42 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने कहा कि अगर आपके पास पैसों की कमी है तो वो दूर होगी इसके लिए आपको कुछ महाउपाय अपनाने हैं वो जान लीजिए. जय मदान ने बताया कि आपको क्या करना है कि आपको काम में सफलता मिले.

पहला महाउपाय

आने वाला आधा साल सारी खुशियां लाए इसलिए आप सबसे पहले आज का पहला महाउपाय जान लीजिए. क्या खुशियां नहीं भरी रहती. शुक्रवार के दिन उस जगह जाए. जहां गाय पलती हो. वहां की मिट्टी लाकर एक लाल रंग के कपड़े में बांधकर घर में किसी पवित्र जगह में रख दें और उसकी रोज पूजा करें.

दूसरा महाउपाय

आइए अब आपको आज का दूसरा महाउपाय बताती हूं. क्या पर्स में पैसे की कमी है. लाल कपड़े में 21 पीले चावल के दाने बांधने के बाद धन की देवी माता लक्ष्मी की विधि-विधान से पूजा  करें. पूजा में यह लाल कपड़े में बंधे चावल भी रखें. पूजा के बाद यह लाल कपड़े में बंधे चावल अपने पर्स में छिपाकर रख लें. ऐसा करने पर महालक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और पर्स भरा रहेगा.

तीसरा महाउपाय

आइए अब आपको आज का तीसरा महाउपाय बताती हूं. क्या आपको सफलता नहीं मिल रही. बचे हुए इस साल में चाहते हैं. शुक्रवार के दिन काले चने को पानी में भीगा दे. शनिवार को ये चने, कच्चा कोयला, हल्की लोहे की पट्टी को एक काले कपड़े में बांधकर मछलियों के तालाब में डाल दे. यह उपाय सिर्फ एक साल तक हर शुक्रवार करना है लेकिन ध्यान रखे की इस पूरे साल आप मछलियों गलती से भी नही खानी है. साल भर सफलता बनी रहेगी.

चौथा महाउपाय

शो में आगे बढ़ते हैं और अब आपको आज का चौथा महाउपाय बताती हूं. क्या शादी के कई साल बाद भी संतान नहीं है. अगले साल फैमिली चाहते हैं. ऐसी महिला को एक व्रत रखना होगा यह व्रत ठीक शुक्ल पक्ष की पहले मंगलवार को ही शुरु करे और इस व्रत को आठ मंगलवार जरुर करे. ,इस व्रत में भूल से भी गुड़ और गेहू से बना भोजन ना करें और पुरे दिन में सिर्फ एक बार ही भोजन खाएं. और पूजा के दौरान हुनमान जी पर लाल फूल चढाये और  उस दिन सिर्फ लाल रंग के कपड़े ही पहने. हनुमान जी की पूजा के दौरान इस मन्त्र का आठ मंगलवार तक हमेशा 11 माला जाप करना चाहिए.”हन हनुमंते रुद्रात्मकाय हुम्फट”

पांचवा महाउपाय

शो में आखिरी में आज का पांचवा महाउपाय भी जान लीजिए. क्या किस्मत ने धोखा दिया और आप किस्मत चमकाना चाहते हैं. हर मंगलवार या शनिवार के दिन बजरंग बली को बना हुआ बनारसी पान चढ़ाना चाहिए. बनारसी पत्ते का बना हुआ पान चढ़ाने से भी हनुमानजी की कृपा प्राप्त होती है. जो भक्त रामायण या श्रीरामचरित मानस का पाठ करते हैं या इनके दोहे डेली  पढ़ते हैं तो उन्हें हनुमानजी का खास  स्नेह प्राप्त होता है.

फैमिली गुरु: घर में चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा तो अपनाएं ये महाउपाय

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये उपाय तो ऑल राउंडर बनेगा आपका बच्चा

 

Tags

Advertisement