Ishq Mein Marjawan 15 June 2018 Full Episode Written Updates: आरोही दुखी है क्योंकि तारा को आरोही मानकर सजा सुनाई जा रही है जिसके बाद वो अपना नाम खो देगी. दीप अपने परिवार को खोजने की बात करता है तो वहीं तारा अदालत में सबको चकमा देकर बाजी अपने हाथ करने की कोशीश में कामयाब हो जाती है.
नई दिल्ली : 7.30 इश्क में मर जावां दीप को आरोही कहती है कि तारा को आरोही मानकर सजा सुनाई जाएगी जिसके बाद वो कभी भी आरोही की पहचान खो देगी. लेकिन दीप उसे समझाता है कि वो भी अपनी पहचान खो चुका है तारा को सजा मिलने के बाद वो अपने परिवार की खोड करेगा.
7.35 इश्क में मर जावां कटघरे में खड़ी तारा के खिलाफ एक एक कर कई लोग बयान देते हैं . चवन्नी से लेकर खुद उसका भाई विराज उसे मुजरिम करार देते हैं. जिसके बाद जज उसे मौत की सजा सुनाता है. और तारा ये सुनकर बौखला जाती है वो एक कांन्सटेबल की गन छीन लेती है और वहां से भागने की कोशीश करती है.
7.40 दीप तारा पर बंदूक तान देता है लेकिन वो वहां खड़ी एक महिला को ढ़ाल बनाकर वहां से निकलने की कोशीश करती है कि उसका बेटा बार बार मां मां की रट लगाकर कहता है कि कोई मेरी मां को बचा लो. ये सुनकर दीप के आगे कुछ धुंधला सा छा जाता है और वो बेहोश हो जाता है. लेकिन वक्त रहते विराज तारा को वापस गिरफ्तार करने में कामयाब हो जाता है.
7.45 दीप को घर लेकर आते हैं जहां डाक्टर बताता है कि दीप को उसकी पुरानी जिंदगी वापस याद आ रही है आरोही ये सुनकर खुश हो जाती है. वो दीप को कहती है कि वो कोशीश करे कि उसे क्या याद आ रहा है. लेकिन विराज उसे वहां से बाहर ले जाता है.
7.50 इश्क में मर जावां विराज आरोही को कहता है कि अगर दीप अपनी पुरानी जिंदगी याद गई तो बहुत मुश्किल हो जाएगी लेकिन आरोही उसे कहती है कि पहले हमें दीप की पुरानी जिंदगी के बारे में क्या याद है ये जानना जरूरी है तभी हम भी आगे की कहानी बना पाएगें. जिसे विराज मान लेता है.
7.55 आरोही दीप को संभालने की कोशीश करती है. क्योंकि दीप को बाते पुरी तरह से याद नही आ रही है और वो पागलों की तरह व्यवहार कर रहा है. जिससे वो आरोही को भी चोट पहुंचाता है लेकिन वक्त में डैनी आकर उसे बचा लेता है.
8. एक तरफ विराज दीप का सच आरोही से छुपा रहा है तो वहींं दीप की हालत बिगड़ती जा रही है. ऐसे में डैनी के साथ मिलकर आरोही दीप की हकीकत पता लगाने की कोशीश करती है.