नई दिल्ली. फ्री इंटरनेट और कालिंग की वजह से चर्चा में आए रिलायंस जिओ नेटवर्क की ओर से फ्री इंटरनेट सर्विस को बंद किये जाने की ख़बरें सामने आई हैं. दरअसल हाल ही में कई लोगों के जिओ सिम पर अचानक इंटरनेट सर्विस के बंद होने और रिचार्ज कराने का मैसेज दिखाई देने लगा था.
ऐसा भी माना जा रहा है कि यह हाल ही में ट्राई द्वारा जिओ से फ्री कालिंग सेवा के बारे में जवाब मांगे जाने के बाद हो जिओ अपने फ्री इंटरनेट और कालिंग की सेवा को बंद करने का विचार कर है. जिसके चलते कई जिओ सिम पर फ्री इंटरनेट सर्विस बंद भी हुई.
हालांकि इस बारे में जिओ से संपर्क साधे जाने के बाद भी कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला. इसे लेकर अभी इसलिए भी स्थिति अस्पष्ट है क्योंकि जिन लोगों को बिल जमा कराने या रिचार्ज कराने का नोटिस उनके फोन पर मिला उनके फ्री इंटरनेट की सर्विस 24 घण्टों के भीतर खुद ब खुद शुरू हो गयी.
ऐसे में देखना होगा कि 31 दिसम्बर तक जिओ का वेलकम ऑफर जारी रहता है या बंद हो जाता है.