Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kundali Bhagya 12 june 2018 Full Episode Written Update: करण कैसे करेगा ऋषभ और प्रीता की रक्षा

Kundali Bhagya 12 june 2018 Full Episode Written Update: करण कैसे करेगा ऋषभ और प्रीता की रक्षा

कुंडली भाग्य १२ जून २०१८, करण परेशान है कि वो कैसे शर्लिन और पृथ्वी का सच सामने नही ला पा रहा है. राखी सृष्टी और समीर को साथ प्यार में देख लेती है और खुश हो जाती है.

Advertisement
Kundali Bhagya 12 june 2018 Full Episode Written Updates : how karan help preeta and rhishabh
  • June 12, 2018 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: कुंडली भाग्य १२ जून २०१८, 9.30 pm राखी जानबूझकर सृष्टी को समीर के साथ अकेले में भेजती है और उन दोनो का पीछा करती है. जहां वो देखती है कि समीर सृष्टीसे जानने की कोशीश करता है कि क्या वो उससे प्यार करती है कि नही लेकिन अचानक राखी को देखकर वो दोनो चुप हो जाते हैं. लेकिन राखी कहती है कि वो सरला को खुशकबरी देगी की दोनो के बीच कुछ है.

9.35 pm कुंडली भाग्य १२ जून २०१८, घर पर पार्टी का माहौल है 12 जून के कुंडली भाग्य में आप देखेंगे की कैसे राखी को उसके पति के साथ डांस करने को कहते हैं वहीं राखी सरला को बताती है कि उसने खुद सृष्टी औक समीर को साथ देखा है.

9.40 करण परेशान हो जाता है कि कल तक जो पासवर्ड शर्लिन के फोन का कुछ और था वो आज कैसे बदल गया. और उसके कारण उसकी बेज्जती हो गई. लेकिन वो कहता है कि एक दिन वो उन दोनो की हकीकत सबके सामने लाकर रहेगा. करण सोचता हुआ जा रहा था कि अचानक प्रीता से उसकी टक्कर हो जाती है और दोनो लड़ने लगते हैं.

कुंडली भाग्य १२ जून २०१८, 9.45 pm करण परेशान होता है ये देख प्रीता उससे परेशानी का कारण पूछती है लेकिन करण उसे कुछ नही बताता है क्योंकि वो जानता है कि वो पृथ्वी के बारे में कुछ नही सुनेगी जिसके बाद करण उसे कहता है कि उसकी बाल खो गई है और वो उसे ही ढ़ूंढ़ रहा है. प्रीता उसे कहती है कि हर चीज की एक जगह होती है. जिसे सुन करण खुश हो जाता है क्योंकि प्रीता की इसी लाइन में उसे शर्लिन की सच्चाई सबके लाने का आईडिया मिल जाता है.

9.50 घर में पार्टी है और खाना तैयार नही हो पाता है, राखी परेशान हो जाती है लेकिन समय पर प्रीता वहां आ जाती है और सबकुछ संबाल लेती है. जिससे राखी खुश हो जाती है. लेकिन वहां खड़ी शर्लिन सब कुछ सुनती है और वो वहां ;ाकर प्रीता को डांटती है. लेकिन प्रीता उसे उसका करारा जवाब देती है.

9.55 कुंडली भाग्य १२ जून २०१८, करण की दादी वहां आ जाती है वो अपनी एक सहेली को साथ लाती हो वो प्रीता को ऋषभ की होनेवाली बीवी समझ उसकी तारीफ करती है लेकिन जब उन्हे पता चलता है कि प्रीता नही शर्लिन ऋषभ की होने वाली बहु है तो वो दादी से कहती है कि क्यों ना वो करण की शादी प्रीता से करा दे.

10 करण प्रीता को कहता है कि वो शर्लिन और पृथ्वी को साथ रंगे हाथ पकड़ना चाहता है जिसके लिये उसने एक प्लान बनाया है. लेकिन प्रीता नही मानती है लेकिन करण उसे इमोशनली अटैक करता है जिसके बाद प्रीता मान जाती है.

Kumkum Bhagya 12 june 2018 Full Episode Written Updates: क्या कियारा दूर करेगी प्रज्ञा और अभि के बीच की दूरी

Tags

Advertisement