न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोके गए उमर अब्दुल्ला, कहा- हर बार ऐसा ही होता है

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रविवार के दिन न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे बिताने पड़े, अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी 'अचानक सेकंडरी इमीग्रेशन जांच' की.

Advertisement
न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर रोके गए उमर अब्दुल्ला, कहा- हर बार ऐसा ही होता है

Admin

  • October 17, 2016 3:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
न्यूयॉर्क. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रविवार के दिन न्यूयॉर्क हवाई अड्डे पर करीब दो घंटे बिताने पड़े, अमेरिकी अधिकारियों ने उनकी ‘अचानक सेकंडरी इमीग्रेशन जांच’ की.
 
 
उमर वहां न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में सम्मिलित होने जा रहे थे. उन्होंने इस घटना पर नाराजगी जताते हुए अपने ट्वीट में लिखा,’तीन यात्राओं में तीसरी बार…अचानक होने वाली ये चीजें अब थकाने वाली होती जा रही हैं.’ उमर ने आगे लिखा,’मुझे सिर्फ दो घंटे बिताने पड़े और यह हर बार होता है.’ 
 
इससे पहले बॉलीवुड स्टार शाहरुख़ खान को भी अगस्त के महीने में अमेरिका में लॉस एंजिलिस एयरपोर्ट पर रोक गया था. शारुख ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी. शाहरुख़ ने कहा था पिछले सात साल में ये तीसरी बार है, जब अमेरिकी इमीग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें एयरपोर्ट पर रोका हैं. 
 

 

Tags

Advertisement