Advertisement
  • होम
  • खेल
  • दिग्गज फुटबॉलर माराडोना लड़ेंगे फीफा उपाध्यक्ष का चुनाव !

दिग्गज फुटबॉलर माराडोना लड़ेंगे फीफा उपाध्यक्ष का चुनाव !

ब्यूनस आयर्स. पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा कि अगर जॉर्डन के प्रिंस अली बिन हुसैन फीफा के अगले अध्यक्ष चुने जाते हैं तो वह उपाध्यक्ष पद की रेस में शामिल हो सकते हैं. माराडोना अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर के बड़े आलोचक माने जाते रहे हैं. पिछले महीने उन्होंने ब्लाटर को 'तानाशाह' की संज्ञा दी थी.

Advertisement
  • June 9, 2015 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

ब्यूनस आयर्स. पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने कहा कि अगर जॉर्डन के प्रिंस अली बिन हुसैन फीफा के अगले अध्यक्ष चुने जाते हैं तो वह उपाध्यक्ष पद की रेस में शामिल हो सकते हैं. माराडोना अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर चुके सेप ब्लाटर के बड़े आलोचक माने जाते रहे हैं. पिछले महीने उन्होंने ब्लाटर को ‘तानाशाह’ की संज्ञा दी थी.

अर्जेटीना के टीवी चैनल ‘अमेरिका’ पर माराडोना ने कहा,  ‘अगर प्रिंस अली जीतते हैं तो उपाध्यक्ष के तौर पर मेरे लिए मौके पैदा हो सकते हैं. मैं अगर इस पद पर आता हूं तो निश्चित तौर पर सभी विवादों को खत्म करने की कोशिश करूंगा.’ इस दौरान माराडोना ने यूईएएफए के अध्यक्ष माइकल प्लेटिनी को आड़े हाथों लिया और पुर्तगाल के पूर्व खिलाड़ी लुइस फिगो के अगले फीफा अध्यक्ष के तौर पर चुने जाने की संभावना को भी खारिज किया. (IANS)

Tags

Advertisement