एक और बाबा दुष्कर्म के मामले में फंस गया है. दिल्ली में दाती महाराज पर दुष्कर्म का मामला दर्जा कराया गया है. दिल्ली पुलिस ने दाती महाराजा पर आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है.
नई दिल्ली. दिल्ली में एक और बाबा रेप के मामले में फंस गया है. दिल्ली पुलिस ने शनि की साढ़ी साती बताने वाले दाती महाराज के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है. दाती महाराज पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 376, 377, 354 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दाती महाराज की एक महिला (शिष्या) ने उन पर दुष्कर्म, अप्राकृतिक दुष्कर्म और यौन शौषण के आरोप लगाए हैं. शिष्या की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके दाती महाराज के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
महिला का आरोप है कि दाती महाराज पिछले दो साल से उसका यौन शोषण कर रहा था. लेकिन पहले महिला लोकलाज के कारण चुप रही लेकिन जब दाती महाराज अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने लगा तो महिला ने पुलिस में शिकायत कर दी. महिला की शिकायत पर पुलिस ने 376 (दुष्कर्म), 377 (आप्रकृतिक यौन संबंध), 354 (छेड़छाड़) की धाराओं में मामला दर्ज किया है. पुलिस ने छतरपुर के फतेहपुर बेरी थाने में मामला दर्ज किया है.
Rape case registered against self-styled godman Daati Maharaj in Delhi,. Case registered under sections of IPC 376, 377, 354 & 34. pic.twitter.com/gNzQAdfnOx
— ANI (@ANI) June 11, 2018
पीड़िता का आरोप है कि दाती महाराज दो साल से उसके साथ मंदिर के अंदर ही रेप कर रहा था. पीड़िता का आरोप है कि दाती महाराज उसे मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी देता था. दिल्ली पुलिस ने छतरपुर के फतहपुर बेरी थाने में मामला दर्ज किया है. बता दें कि दाती महाराज का शनिधाम दिल्ली के फतहपुर बेरी में ही है. यहीं पर उसका ऑफिस भी है.
हरियाणा: फरीदाबाद में 4 साल की बच्ची की रेप के बाद हत्या, शव को ड्रम में फेंका
स्कूल कार्यक्रम में छात्राओं के निवस्त्र डांस पर बवाल, शिक्षा मंत्री ने बताया संस्कृति के खिलाफ