Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रेस 3’ की रिलीज से 4 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा डेजी शाह का सिजलिंग अवतार

‘रेस 3’ की रिलीज से 4 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा डेजी शाह का सिजलिंग अवतार

Race 3 Poster: 'रेस 3' को रिलीज होने में अब महज 4 दिन बचे हैं. 'रेस 3' स्टार के लगातार मोशन पोस्टर रिलीज किये जा रहे हैं. आज डेजी शाह का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. मोशन पोस्टर में डेजी शाह काफी सिजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं. 'रेस 3' 15 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
daisy-shah-motion-poster-in-race-3
  • June 11, 2018 2:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की फिल्म ‘रेस 3’ काफी दिनों से सुर्खियों में है. सलामन खान सहित पूरी ‘रेस 3’ फिल्म की कास्ट फिल्म के प्रमोशन में अपना दमखम लगाने में जुटी हुई है. फिल्म के रोजाना मोशन पोस्टर रिलीज किये जा रहे हैं. हाल ही में डेजी शाह का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. मोशल पोस्टर में डेजी शाह काफी सिजलिंग अवतार में नजर आ रही हैं. पोस्टर रिलीज करते हुए लिखा गया है. ‘This Race is about to get dangerous with the sizzling Sanjana’ डेजी शाह का यह लुक सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि, इससे पहले साकिब सलीम का एंग्री यंग मैन लुक शेयर किया गया था. साकिब सलीम का मोशन पोस्टर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इससे पहले ‘रेस 3’ के पोस्टर, ट्रेलर और गाने रिलीज किया जा चुके हैं. ट्रेलर में सलमान खान एक्शन सीन करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर और गाने देख कर फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं.

गौरतलब है कि, इससे पहल सलमान खान ने डेजी शाह का एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था जिसमें डेजी ‘हीरिए’ सॉन्ग के लिए एरियल सीन करती नजर आ रही थी. ‘रेस 3’ ईद के मौके पर 15 को रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान खान के अलावा डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस, बॉबी देओल, साकिब सलीम और अनिल कपूर जैसे बेहतरीन स्टार शामिल हैं. बता दें कि सलमान खान पहली बार रेस फ्रंचाइजी का हिस्सा बने हैं. ‘रेस 3’ को रेमों डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.  

Race 3 Poster:रेस 3 की रिलीज से 10 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा सलमान खान का दमदार लुक

Race 3 Poster: रेस 3 की रिलीज से 6 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा साकिब सलीम का दमदार लुक

Tags

Advertisement