दिल्ली के मुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विधानसभा में कम उपस्थिति को लेकर कपिल मिश्रा की दिल्ली हाईकोर्ट ने याचिका स्वीकार कर ली है. दिल्ली एमएलए कपिल मिश्रा की इस याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी है.
नई दिल्ली. दिल्ली आम आदमी पार्टी सरकार में एक बार फिर आपस में ही हलचल शुरू गई है. केजरीवाल की आप से बागी हो गए विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुंख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में कम उपस्थिति को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका डाली है जिसे HC ने स्वीकार कर लिया है. इस मामले में मंगलवार (12जून) को सुनवाई होगी. बता दें ये पहला मौका जब अपने ही मुख्यमंत्री के खिलाफ किसी एमएलए के तरफ से इस तरह की याचिका दायर की गई है
इस याचिका में कहा गया है कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की विधानसभा में उपस्थिति 10 फीसदी से भी कम है. जिसके बाद दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल की सेलेरी काटने की मांग की है. कपिल मिश्रा ने इस याचिका में कहा कि अरविंद केजरीवाल विधानसभा में की महत्वपूर्ण मुद्दों पर अनुपस्थित रहे हैं. इतना ही नहीं दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देने और सीलिंग के मुद्दे पर आयोजित विशेष सेशन में भी वह नदारद रहे थें.
कपिल मिश्रा ने सीएम केजरीवाल पर जन के मत का अपमान करने का आरोप लगाया है उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल महत्वपूर्ण मुद्दों पर सिर्फ दो घंटे के लिए मौजूद रहे हैं. इतना ही नहीं कपिल मिश्रा ने कहा कि अगर उनका ऐसा करना लगातार जारी रहता है तो उनका वेतन काटा जाना चाहिए. गौरतलब है कि दिल्ली की आप सरकार में कपिल मिश्रा को जल संसाधन मंत्रालय सौंप रखा था लेकिन परसेंटेशन देकर कपिल मिश्रा ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और शहरी विकास मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे. जिसके बाद उनसे मंत्रालय छीन लिया गया.
ALERT – Tomorrow at 10 am
A case will be filed in Delhi High Court against Arvind Kejriwal for not attending Delhi Assembly
He has less than 10% attendance
First time a CM will be forced to attend Assembly due to court case by an MLA@AshwiniBJP @AdvAshwaniDubey @ippatel pic.twitter.com/I9OMKw5OQN
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) June 10, 2018
अरविंद केजरीवाल ने दिया LG दिल्ली छोड़ो नारा, 01 जुलाई को आम आदमी पार्टी की पूर्ण राज्य महारैली