नई दिल्ली. सैमसंग के गैलेक्सी नोट 7 में लगातार आग लगने की ख़बरें सामने आने के बाद सैमसंग नोट 7 को पूरी तरह से बंद कर चुका है. अब सैमसंग इस स्मार्टफोन को प्रीबुक करने वाले यूज़र्स को गैलेक्सी एस7 या एस7 एज खरीदने का विकल्प देगा.
कम्पनी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोट 7 को 11 अगस्त को लांच किया था. भारत में यह सितम्बर में लॉन्च होना था. इसकी प्रीबुकिंग भी भारत में शुरू हो चुकी थी. अब उन ग्राहकों को जिन्होंने इस फोन को प्रीबुक कराया था सैमसंग गैलेक्सी एस7 या एस7 एज खरीदने की सलाह दे रही हैं.
इतना ही नहीं इसके बदले सैमसंग वीआर हेडसेट, ब्लूटूथ स्पीकर्स आदि भी इस फोन के साथ देगा लेकिन बड़ा सवाल यह है कि जो लोग पहले ही गैलेक्सी एस7 या एस7 एज खरीद चुके थे कम्पनी उनके लिए क्या करने वाली है.