Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Race 3 Poster: रेस 3 की रिलीज से 6 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा साकिब सलीम का दमदार लुक

Race 3 Poster: रेस 3 की रिलीज से 6 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा साकिब सलीम का दमदार लुक

Race 3 Poster: सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'रेस 3' में की रिलीज होने में महज 6 दिन बचें हैं. फिल्म के लगातार मोशन पोस्टर रिलीज किये जा रहे हैं. आज फिल्म का एक और मोशन पोस्टर रिलीज किया गया है. इस मोशन पोस्टर में साकिब सलीम एंग्री यंग मैन अवतार में नजर आ रहे हैं. मोशन पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

Advertisement
race-3-motion-poster-sakib-saleem
  • June 9, 2018 1:21 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘रेस 3’ बीते कई दिनों से सुर्खियों में है. फिल्म की रिलीज में अब महज 6 दिन बाकि रह गए हैं. ‘रेस 3’ का आज एक और नया मोशन पोस्टर रिलीज हुआ है. इस मोशन पोस्ट में फिल्म स्टार साकिब सलीम का दमदार लुक सामने आया है. दो सेकैंड के इस मोशन पोस्टर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

मोशन पोस्टर में साकिब सलीम एंग्री यंग मैन की तरह खड़े हैं और बैकग्राउंड में 6 लिखा आ रहा है. साथ ही कैप्शन में लिखा है ‘Get ready to watch this angry young man in action’ इस मोशन पोस्टर के जरिए यह बताया जा रहा है कि ‘रेस 3’ को रिलीज होने में अब महज 6 दिन बाकि रह गए हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार ‘रेस 3’ के स्टार के लगातार पोस्टर रिलीज किया जा रहे हैं. जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

‘रेस 3’ फिल्म के अब तक कई पोस्टर ट्रेलर और 3 गाने रिलीज किया जा चुके हैं. पोस्टर सभी कलाकार के एक्शन सीन में नजर आए थे. ट्रेलर की बात करें तो सलमान खान ट्रेलर में काफी दमदार एक्शन सीन करते नजर आ रहे थे. लगातार पोस्टर, गोने रिलीज होने से फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

गौरतलब है कि सबसे पहले मोशन पोस्टर में सलमान खान नदर आए थे. फिल्म रिलीज में बाकि 10 दिन में  सलमान खान का मोशन पोस्टर रिलीज किया गया था. सलमान मोशन पोस्ट में रॉकेट लॉन्चर हाथ में लिए एक्शन सीन में नजर आए थे. ‘रेस 3’ को रेमों डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म ईद के मौके पर 15 जून को रिलीज होगी. फिल्म में सलमान खान के अलावा डेजी शाह, जैकलीन फर्नांडिस, अनिल कपूर, साकिब सलीम, बॉबी देओल जैसे बेहतरीन स्टार शामिल हैं.

https://twitter.com/Saqibsaleem/status/1005044011109715968

https://twitter.com/Saqibsaleem/status/1004983969035636737

Race 3: रेस 3 की रिलीज से 9 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा जैकलीन फर्नांडिस का सुपर सेक्सी लुक

Race 3 Poster: रेस 3 की रिलीज से 10 दिन पहले मोशन पोस्टर में दिखा सलमान खान का दमदार लुक

Tags

Advertisement