Advertisement

मोदी की खुन्नस सलमान पर निकालते हैं ओवैसी: सलीम खान

सलमान खान को लेकर जब-जब कोई विवाद सामने आता है तो उनके पिता सलीम खान अपने ढंग से विवादों को तुरंत शांत कर देते हैं. इस बार सलीम खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मजलिस ए इत्तेहादुल के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लिया है.

Advertisement
  • October 15, 2016 11:12 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुम्बई. सलमान खान को लेकर जब-जब कोई विवाद सामने आता है तो उनके पिता सलीम खान अपने ढंग से विवादों को तुरंत शांत कर देते हैं. इस बार सलीम खान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर मजलिस ए इत्तेहादुल के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को आड़े हाथों लिया है.
 
सलीम खान ने एक के बाद एक पांच ट्वीट कर ओवैसी द्वारा सलमान के लिए ख़राब भाषा का इस्तेमाल करने की आलोचना की है. सलीम खान ने अपने ट्वीट में कहा है कि ओवैसी मुसलमानो के स्वयंभू नेता बने बैठे हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खुन्नस वह सलमान पर निकालते हैं. 
 
सलीम खान ने ओवैसी की भाषा की निंदा करने हुए ट्वीट किया कि ‘जनवरी 2014 में मोदीजी के न्योते पर काइट फेस्टिवल में पतंग उड़ाने गए थे. इस मौके पर ओवैसी का कहना था कि इस हराम के पिल्ले की पिक्चर बायकॉट करो. इस तरह की भाषा का इस्तेमाल ओवैसी मुसलमानो के लिए करते हैं. 

Tags

Advertisement