Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Kundali Bhagya 8 june 2018 Full Episode Written Update : करण निकाल पाएगा प्रीता को पृथ्वी के जाल से

Kundali Bhagya 8 june 2018 Full Episode Written Update : करण निकाल पाएगा प्रीता को पृथ्वी के जाल से

ऋषभ आज सपनों में ही सही लेकिन ये मान लेता है कि वो प्रीता से प्यार करता है. करण एक बार फिर सृष्टी के साथ मिलकर पृथ्वी को फसाने का एक और चाल चलता है.

Advertisement
Kundali Bhagya 8 june 2018 Full Episode Written Update : karan will able to save preeta from karan
  • June 8, 2018 9:43 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: 

9.30

राखी और उसका पति किचन में रोमांस करते हैं जिसे काव्या देख लेती है और सोचती है कि क्या वो और अक्षय भी ऐसे प्यार से रह पाएंगे. वही ऋषभ भी प्रीता से अपने प्यार को सोचता है. 

9.35 शर्लिन प्रीता को रोकती है और उसे बार बार बुरा भला कहती है. वो उसे धमकी देती है कि वो उसे नही छोड़गी जिसे प्रीता चुपचाप सुनती है. प्रीता की खरी खोटी सुनकर प्रीता वहां से निकलती है कि अचानक वहां करण आ जाता है. वो प्रीता को समझाने की कोशीश करता है कि पृथ्वी और शर्लिन का चक्कर चल रहा है लेकिन प्रीता नही मानती है करण उसे समझाने की कोशीश करता है पृथ्वी गलत है कि वहां सृष्टी आ जाती है सृष्टी भी समझ जाती है कि लूथरा हाउस में क्या चल रहा है.

9.40 सृष्टी को भी पुरानी बातें याद आती है कि कैसे हमेशा वो पृथ्वी और शर्लिन को एक दूसरे को घूरते देखा है, लेकिन प्रीता किसी भी बात को मानने को तैयार नही होती है. करण फाइनली कहता है कि शर्लिन का फोन उसने चुरा कर उसमें पृथ्वी की काल की सारी डिटेल्स मिल जाते हैं. प्रीता करण को कहती है कि वो दोनो भी एक दूसरे को कॉल करते हैं बात करते हैं इसका मतलब ये नही है कि उन दोनो के बीच चक्कर है. करण कहता है कि उन दोनो का रिश्ता पवित्र है.  

9.45 राखी पृथ्वी से माफी मांगती है लेकिन पृथ्वी उसे कहता है कि वो प्रीता से बहुत प्यार करता है वो कहता है कि हो सकता है उन दोनो के गृह खराब है इसलिये ये सारी चिजे हो रही है. वो अपनी प्यारी प्यारी बातों से पृथ्वी सबका दिल जीत लेता है. 

9.50  करण शर्लिन और पृथ्वी को एक ही कार में रंगे हाथों देख पकड़ता है लेकन वो उन दोनो को देखकर छुप जाता है दोनो को लगता है कि करण ने उन लोगो को नही देखा है. लेकिन कण दोनो का रोमांस देख लेता है. वो कसम खाता है कि वो उन दोनो का सच पूरे घर के सामने लाकर रहेगा. 

9.55  प्रीता सृष्टी को डांटती है कि वो करण के साथ मिलकर पृथ्वी की बुराई ना किया करे क्योंकि वो उसका होने वाला जीजा है लेकिन सृष्टी उसका बात नही सुनती है वो उससे कहती है कि उसे भी पृथ्वी और शर्लिन पर शक है. जिसे सरला सुन लेती है. 

10  सरला उन दोनो से पूछने की कोशीश करती है कि वो क्या बात कर रही हैं लेकिन प्रीता उन्हे कुछ नही बताती है. लेकिन सृष्टी सरला को बता देती है कि उसे और करण को पृथ्वी पंसद नही है.   

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Tags

Advertisement