Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम कसने की तैयारी में रेलवे, 8 से 22 जून तक चलाएगा विशेष अभियान

बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम कसने की तैयारी में रेलवे, 8 से 22 जून तक चलाएगा विशेष अभियान

गर्मी के भीड़ भरे मौसम में भारतीय रेलवे बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर नकेल कसने के लिए एक विशेष अभियान चलाने का फैसला किया है. रेलवे 08 जून से 22 जून तक ये अभियान चलाएगा. इससे पहले रेलवे ने अधिक सामान लेकर यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की थी.

Advertisement
Railways decided to catch ticketless traveller
  • June 8, 2018 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. रेल यात्रा के दौरान अधिक सामान लेकर यात्रा करने वाले रेल यात्रियों पर लगाम कसने के बाद रेलवे ने इस गर्मी के सीजन में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर लगाम कसने का फैसला किया है. रेलवे इसके लिए 08 जून से 22 जून के बीच एक विशेष अभियान चलाने जा रहा है. रेलवे ने गर्मियों के मौसम में रेलों में बढ़ने वाली भीड़ को देखते हुए विशेष टिकट जांच अभियान शुरू करने का फैसला किया है. रेलवे का ये अभियान शुक्रवार से शुरु हो चुका है.

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार रेलवे इस विशेष अभियान के तहत वैध टिकटों के बिना यात्रा करने वाले लोगों को दंडित करेगा, बिना टिकट पकड़े जाने वाले यात्रियों पर जुर्माना लगाया जाएगा. इसके अलावा इस अभियान में फर्जी, जाली टिकटों, रेलवे पास और रियायती पासों का दुरुपयोग करने वाले, बिना टिकट यात्रियों को पकडेगा.

इस अभियान के आंकड़ों की रिपोर्ट को 23 जून को सभी जोनों के वाणिज्यिक प्रबंधकों को रेलवे बोर्ड में जमा करना होगा. बोर्ड ने इसके लिए एक पत्र में सभी सिद्धांत वाणिज्यिक प्रबंधकों को जारी कर दिया है. इससे पहले रेलवे ने मई महीने में दिल्ली में रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन और आनंद विहार स्टेशन पर इस प्रकार का अभियान चलाया था. जिसमें एक दिन में ही रेलवे ने 3380 यात्रियों को बिना टिकट के पकड़ा था. इन लोगों से रेलवे ने करीब 15 लाख रुपए के जुर्माना की वसूली की थी.

इससे पहले राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टर ने 1 जून से 06 जून तक रेल में अतिरिक्त सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया था. रेल मंत्रालय के प्रवक्ता राजेश वाजपेयी के मुताबिक, विशेष अभायान का मकसद लोगों को जागरूक करना था कि उनके अतिरिक्त सामान ले जाने से अन्य यात्रियों को असुविधा होती है.

IRCTC ने जारी किया ग्रीन सिक्किम-चारधाम टूर पैकेज, 06 दिन में ले पूर्वोत्तर भारत के इन शहरों का मजा

कोलकाता: तेज रफ्तार फेरारी के परखच्चे उड़े, ड्राइवर के सीने में घुसा 6 इंच मोटा पाइप, मौत

Tags

Advertisement