श्रीनगर. कश्मीर में अलगाववादियों की तरफ से पाकिस्तानी झंडे दिखाना बड़ी ही आम बात थी. पर अब इतिहास में पहली बार वहां के अलगाववादियों ने चीनी झंडे दिखाते हुए चीन से मदद मांगी हैं.
ये घटना कश्मीर घाटी में बारामुला के पुराने शहर में शुक्रवार को घटित हुई. यहां जुम्मे की नमाज के बाद कुछ लोगों ने चीनी झंडे दिखाते हुए चीन से मदद के नारे लगाए. ये सभी अपना मुंह ढकें हुए थे.
इन लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया. जिनको शांत कराने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. ये लोग अपने हाथ में पांच से छः चीनी झंडे लिए हुए थे.
गौरतलब है कि आज चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग भारत आ रहे हैं. वह ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए गोवा जाएंगे. वहां वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी बातचीत करेंगे.
माना जा रहा है कि अपने प्रदर्शनों में बलोच लोगों की तरफ से भारत के झंडे दिखाए जाने के जवाब में अब कश्मीर के अलगाववादी चीन का झंडा दिखा रहे है.