Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को कारोबार में होगी बढ़ोतरी

फैमिली गुरु: अपनाएंगे ये महाउपाय को कारोबार में होगी बढ़ोतरी

इंडिया न्यूज क कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि आपको ऐसा क्या करना है जिससे आपके कारोबार मेंं बेहतरी हो. साथ ही उन्होंने धन लाभ के लिए उपाय भी बताए हैं.

Advertisement
family guru tips jai madaan
  • June 7, 2018 7:15 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्य़क्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने ऐसे महाउपाय बताए हैं जिनकी मदद से आपको धन लाभ होगा. साथ ही उन्होंने बताया कि अगर आप अपनी नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको क्या करना है. जय मदान ने कारोबार में बढ़ोतरी के लिए भी उपाय बताए हैं.

पहला महाउपाय

आज का पहला महाउपाय जान लीजिए. क्या धन लाभ पाना चाहते हैं. शुक्रवार को 100 ग्राम चावल लें  ध्यान रखें कि चावल टूटे न हों.फिर लाल रोली में थोड़ा पानी मिलाकर मिक्स करें और घोल बना लें. अब इस रोली के घोल में ये चावल रख दें. जब चावल लाल रंग में रंग जाएंगे, तो चावल निकाल लें और रोली का घोल गिरा दें. ये चावल मंदिर जाकर लक्ष्मीजी को ऑफर करें. फिर इन्हें घर वापस ले आएं, कुछ चावल अपने घर के लॉकर या तिजोरी या सेफ में रखें और बाकी चावल पानी में बहा दें.

दूसरा महाउपाय

अब दूसरा महाउपाय जानते हैं. क्या नौकरी में प्रमोशन पाना चाहते हैं. बाजार से सुरमे की एक शीशी खरीदें. उसे किसी छोटी सी लकड़ी से किसी सुनसान जगह में जमीन खोदकर गाड़ दें. ध्यान रखें, जिस लकड़ी से आपने जमीन खोदी है, उसे वापस न लाएं, वहीं छोड़ दें.

तीसरा महाउपाय

अब तीसरा महाउपाय जान लेते हैं. क्या कारोबार में बढ़ोतरी नहीं हो रही. दुकान में ग्राहक नहीं आ रहे ,किसी शुभ दिन सुबह नहाकर नए कपड़े पहनें. घर के मंदिर में पीपल के पेड़ के 3 पत्ते ऑफर करें.. फिर मंत्र – “ ऊँ श्री श्री व्यापार वृद्धि ऊँ ”. इसके बाद पीपल के पत्तों पर पीले रंग के फूल रखें और प्रार्थना करें. अगले दिन पत्ते और फूल पानी में बहा दें. दुकान और व्यापार में वृद्धि होने लगेगी.

चौथा महाउपाय

अब चौथा माहउपाय जानते हैं. क्या रुपए पैसा का लाभ नहीं हो रहा है. जितना संभव हो सके, बंदरों को गुड़ और चने खिलाएं. ऐसा करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं क्योंकि स्वयं हनुमानजी को वानर रूप में पूजा जाता है. धन-लाभ होने लगेगा.

पांचवा महाउपाय

अब जानते है आज का पांचवा महाउपाय. क्या काम में सफलता चाहते हैं. मंदिर जाकर हनुमानजी को 1 नींबू और 4 लौंग ऑफर करें. फिर हनुमान चालीसा का पाठ करें या हनुमानजी के मंत्र जपे. “ ऊँ हं हनुमते नमः ” 

फैमिली गुरु: चेहरे की चमक लौटाएंगे चीनी से जुड़े ये ब्यूटी टिप्स

फैमिली गुरु: कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं चल रहा बिजनेस तो करें ये महाउपाय

Tags

Advertisement