Advertisement
  • होम
  • फैमिली गुरु
  • फैमिली गुरु: जानिए किस दिशा में रखें गहने और जेवरात तो होगा फायदा

फैमिली गुरु: जानिए किस दिशा में रखें गहने और जेवरात तो होगा फायदा

इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने गहने जेवरातों से जुड़े कुछ उपाय बताए हैं. उन्होंने घर में धन और सुख समृद्धि लाने के लिए गहनों को रखने की दिशा बताई है.

Advertisement
family guru: directions where keeping jewellery will bring prosperity
  • June 7, 2018 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. इंडिया न्यूज के कार्यक्रम फैमिली गुरु में जय मदान ने बताया कि हर किसी को खासकर महिलाओं को गहने जेवरात पसंद होते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके घर में मौजूद सोने चांदी की ज्वैलरी बढ़ सकती है. गहने या पैसे भी किस दिशा में रखना चाहिए आइए जान लेते हैं. सबसे पहले जानिए आपको कैसे पता चलेगा की जिस दिशा के बारे में बताया जा रहा है वो आपके घर के हिसाब से किस तरफ होगी. 

दक्षिण दिशा: इस दिशा में धन, सोना, चाँदी और आभूषण रखने से नुकसान तो नहीं होता लेकिन बहुत ज्यादा बढ़ता भी नही है. इसलिए कोई खास फायदा नहीं है.
पूर्व दिशा: यहां घर की संपत्ति और तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है और उसमें बढ़ोतरी होती रहती है.
पश्चिम दिशा: यहां धन-संपत्ति और आभूषण रखे जाएं तो कुछ ना कुछ शुभ जरुर होता है. घर का मुखिया अपने सगे संबंधियों और दोस्तों का साथ मिलने के बाद भी बड़ी मुश्किल से पैसा कमा पाता है.
आग्नेय कोण: दक्षिण-पूर्व यहां धन रखने से धन घटता है, क्योंकि घर के मुखिया की आमदनी घर के खर्चे से कम होने की वजह से कर्ज के हालात बने रहते हैं. 
नैऋत्य कोण (दक्षिण पश्चिम ): यहां धन, महंगा सामान और आभूषण रखे जाएं तो वो टिकते जरूर है,लेकिन एक बात ध्यान रखनी चाहिए. यहां पैसा और रखा हुआ जेवर गलत ढंग से कमाया हुआ हो जाता है.
वायव्य कोण: (पश्चिम-उत्तर) यहाँ धन रखा हो तो खर्च जितनी आमदनी जुटा पाना मुश्किल होता है. ऐसे में बजट हमेशा गड़बड़ाया रहता है और कर्जदारों से सताया जाता है. सीढ़ियों के नीचे तिजोरी रखना शुभ नहीं होता है.
ईशान कोण: यहां पैसा, धन और आभूषण रखे जाएँ तो यह दर्शाता है कि घर का मुखिया बुद्धिमान है और यदि यह उत्तर ईशान में रखे हों तो घर की एक लड़की और पूर्व ईशान में रखे हों तो एक लड़का बहुत बुद्धिमान होता है नाम कमाता है.
सीढ़ियों या टायलेट के सामने भी तिजोरी नहीं रखना चाहिए. तिजोरी वाले कमरे में कबाड़ या मकड़ी के जाले होने से निगेटिव एनर्जी पैदा होती है. जो परिवार की खुशहाली में बाधा पैदा करती है. घर के अंदर से देखने पर घर के आगे के भाग के दाएँ हाथ की खिड़की पर कमरे में घर के जेवर, गहने, सोने-चाँदी के सामान, लक्जरी आर्टिकल्स रखे जाते हों, उस घर की मालकिन को सुख-सुविधाएँ पसंद होती हैं और उसे बहुत खुशियाँ प्राप्त होती हैं. उसका पैसा बेमतलब की चीजों पर खर्च होता है और सेहत हमेशा नरम गरम रहती है.

फैमिली गुरु: बिजनेस को नुकसान से बचाएंगे जय मदान के ये महाउपाय

फैमिली गुरु: कड़ी मेहनत के बाद भी नहीं चल रहा बिजनेस तो करें ये महाउपाय

 

Tags

Advertisement