नई दिल्ली. ऐमजॉन ने आज भारतीय ग्राहकों को एक बेहद ख़ास तोहफा दिया है. अब ऐमजॉन की अमेरिकी साइट से भी आप खरीदारी कर सकेंगे. दरअसल आज ऐमजॉन ने अपने ग्लोबल स्टोर के दरवाजे भारत के लिए भी खोल दिए.
इस ग्लोबल स्टोर में एक दर्जन कैटेगरी में 40 लाख प्रोडक्ट्स ग्राहकों को मिलेंगे. ऐमजॉन इंडिया की माने तो भारत में उसके प्लेटफार्म पर 8 करोड़ प्रोडक्ट्स मौजूद हैं. इस से पहले सिर्फ चीन और मैक्सिको ही ऐसे देश थे जिनकी पहुंच ऐमजॉन के अमेरिकी स्टोर तक सीधी थी. इसके बाद अब ऐमजॉन से फ्लिपकार्ट और स्नैपडील का मुकाबला और कड़ा हो गया है.
ऐसी भी ख़बरें हैं कि चीन की ई रिटेलर कम्पनी अलीबाबा से मुकाबला ना कर बाने के बाद भारत में अपनी जड़ें जमाने के लिए कम्पनी सब कुछ करना चाहती है. इस बारे में ऐमजॉन इंडिया के कंट्री हेड अमित अग्रवाल ने बताया कि इस नई शुरुआत से भारतीय ग्राहक भी अमेरिका में चलने वाली सेल्स का फायदा उठा सकेंगे.