भारत-चीन संबंध को ऐसे सुधारेंगे राज कपूर और नरगिस !

बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की फिल्म 'आवारा' को अब थिएटर वर्जन में ढालने की तैयारी शुरू हो चुकी है. दरअसल, भारत और चीन के बीच 60 के दशक में आई इस फिल्म को लेकर एक समझौता हुआ है. इस समझौते में दोनों देशों ने इस फिल्म को थियेटर वर्जन में ढालने के लिए मंजूरी दी है.

Advertisement
भारत-चीन संबंध को ऐसे सुधारेंगे राज कपूर और नरगिस !

Admin

  • October 14, 2016 10:43 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर की फिल्म ‘आवारा’ को अब थिएटर वर्जन में ढालने की तैयारी शुरू हो चुकी है. दरअसल, भारत और चीन के बीच 60 के दशक में आई इस फिल्म को लेकर एक समझौता हुआ है. इस समझौते में दोनों देशों ने इस फिल्म को थियेटर वर्जन में ढालने के लिए मंजूरी दी है.
 
फिल्म को थियेटर वर्जन में ढालने के लिए दोनों देशों के बीच एक एमओयू साईन किया गया है. इस बात की जानकारी शंघाई में भारतीय परिषद के जनरल प्रकाश गुप्ता ने दी है. उन्होंने यह भी बताया कि फिल्म को लेकर यह समझौता भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद और चीन शंघाई अंतरराष्ट्रीय कला महोत्सव के बीच हुआ है. ऐसा माना जा रहा है कि अब युवा पीढ़ी को इससे रूबरू कराने  के लिए यह योजना बनाई गई है.
 
चीन के लोगों को बेहद पसंद आई थी फिल्म
रिपोर्ट्स के अनुसार 1951 में रिलीज हुई यह फिल्म जितना की भारत में पसंद की गई थी, उतनी ही यह फिल्म चीन में लोकप्रिय हुई थी. अभिनेता राजकपूर को भी चीन में काफी पसंद किया गया था. इतना ही नहीं फिल्‍म का गाना ‘आवारा हूं’ चीन के लोगों की जुबान पर अभी भी चढ़ा हुआ है. बता दें कि इस फिल्म के बाद चीन में भी राजकपूर को चाहने वालों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था. 
 
 
 
 

Tags

Advertisement