मध्यप्रदेश के रतलाम में यात्रियों से भारी एक बस तालाब में गिर गई है. यह घटना सुबह करीब 10 बजे नामली के पास बारा पत्थर इलाके की है. हादसे में करीब 7 लोगों के मौत की आशंका जताई जा रही है.
UPDATE: 17 people died after a bus falls into a gorge in Ratlam. Rescue op underway. More details awaited
— ANI (@ANI_news) October 14, 2016
सीएम @ChouhanShivraj ने रतलाम बस हादसे पर संवेदना व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को रु.२ लाख व घायलों के नि:शुल्क इलाज की घोषणा की।
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) October 14, 2016
रतलाम में बस हादसे में लोगों की मृत्यु के समाचार से व्यथित हूँ। दिवंगत आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूँ।
— ShivrajSingh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 14, 2016