Kundali Bhagya 4 June 2018 Full Episode Written Update: प्रीता पर लगे चोरी के इल्जाम को करण किसी भी तरह हचाने की कसम खा लेता है. और करण कुछ ऐसा करता है जिसके बाद शर्लिन को होशो हवास खो जाते हैं.
नई दिल्ली : 9.30 प्रज्ञा को काफी बुरा भला कहकर करीना बुआ और शर्लिन खुश होती है. 4 जून के कुंडली भाग्य के एपिसोड में आप देखेंगे कि प्रीता अपनी बेज्जती को बर्दाशत नही कर पाती है और रोती है. करण उसके पीछे जाता है जहां प्रीता उससे कहती है कि उसने उससे पहले ही कहा था कि डायरेक्ट पृथ्वी से पूछ लेते हैं कि कैसे शर्लिन का हार उसकी कार में आया लेकिन करण के कारण शर्लिन को ऐसा लग रहा है कि प्रीता ने उसका हार चोरी किया है.
9.35 समीर सरला के घर जाता है जहां सृष्टी अपने कमरे को पेंट करती है वो कमरे का सारा सामन बाहर निकालने की कोशीश करती है लेकिन उससे नही हो पाता है पर समीर उसकी मदद करता है जिससे दादी खुश हो जाती है. वो कहती है कि सृष्टी को समीर के जैसे लड़के से ही शादी करनी चाहिये जिसे सुन सृष्टी खुश हो जाती है.
9.40 प्रीता को रोता देख करण परेशान हो जाता है और वो सोच लेता है कि वो किसी भी तरह प्रीता की इज्जत जो घरवालों के सामने खराब हुई है उसे वापस लाने की कसम खाता है. वो कमरे में वापस जाता है और शर्लिन को कहता है कि उसने सबके सामने माना ही कि वो हार उसी का है. जिसे सुन शर्लिन और करीना बुआ दोनो ही मानते हैं कि वो हार शर्लिन का ही है.
9.45 करीना बुआ शर्लिन की बात सुनकर करण कहता शर्लिन को कहता है कि ये हार पृथ्वी की कार में क्या कर रहा था, जिसे सुन शर्लिन परेशान हो जाती है वहीं दादी भी हार को पहचान लेती है और कहती है कि ये वही हार जिसे प्रीता ने पृथ्वी की कार से उठाया था. जो सुन ना सिर्फ शर्लिन बल्कि पूरी फैमली परेशान हो जाती है.
9.50 तभी वहां दादी आ जाती है वो हार को पहचान लेती है कि हार उसने प्रीता के हाथ में देखा लेती है और कहती है कि ये हार प्रीता को पृथ्वी की कार में मिला था. राखीजी भी करीना को कहती है कि उसे प्रीता से सवाल करने का कोई हक नही है. राखी का पति भी शर्लिन को कहता है कि वो सच नही बोल रही है ऐसे में पृथ्वी को वहां बुलाना जरूरी है वो उसे घर बुलाता है. प्रीता और करण मन ही मन एक दूसरे को शुक्रिया अदा करते हैं.
Kumkum Bhagya 4 June 2018 Full Episode Written Updates: मिलकर भी ना मिले प्रज्ञा अभि