Advertisement
  • होम
  • अध्यात्म
  • आज का राशिफल, 4 जून 2018: कर्क राशि वाले किसी को न दें उधार, इन बातों का रखें ध्यान

आज का राशिफल, 4 जून 2018: कर्क राशि वाले किसी को न दें उधार, इन बातों का रखें ध्यान

आज का राशिफल, 4 जून 2018: आज किस राशि के लोगों को मिलेगा लाभ और किसे हानि, जानने के लिए पढ़िए आज का राशिफल. जानिए मेष राशि, वृषभ राशि, मिथुन राशि, कर्क राशि, सिंह राशि, धनु राशि, कुंभ राशि, मकर राशि, तुला राशि, कन्या राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा.

Advertisement
Aaj Ka Rashifal in Hindi, Today Horoscope, Rashifal 4 June 2018 in Hindi
  • June 4, 2018 8:00 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. आज का राशिफल, 4 जून 2018: राशिफल के जरिए हमें भविष्य में होने वाली चीजों का आभास हो जाता है जिससे हम सचेत होकर हर काम करते हैं, ऐसा करने से हम भविष्य में होने वाले अनहोनी से बच जाते हैं. जानिए वृषभ राशि, मिथुन राशि, मीन राशि कुंभ राशि, मेष राशि, कर्क राशि, तुला राशि, कन्या राशि के समेत दूसरी राशि के जातकों का दिन कैसे बीतेगा.

मेष: (च, चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
आज आपका दिन अच्छा बितेगा. साथ ही आप ऑफिस में खुश रहेंगे आपको काम बोझ नहीं लगेगा. संभव है कि आज आपको नौकरी में प्रमोशन मिले. आपका दिन आर्थिक दृष्टि से भी शुभ है आपको धनलाभ होगा.

वृषभ: (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो ब )
वृषभ राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. कारोबारियों के लिए आज का दिन बहुत शुभ है उन्हें कोई डील मिल सकती है. संभव है कि बिजनेस के सिलसिले में आप विदेश जाएं. आज धन प्राप्ति होगी.

मिथुन:(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को )
आज आप थोड़ा सचेत रहें और कोई भी काम बिना सोचे समझे न करें. इसके अलावा मिथुन राशि के जातकों का दिन सामान्य रहेगा. इस राशि की महिलाएं आज लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बनेंगी. नए दोस्त बनेंगे.

कर्क:( ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कर्क राशि वालों का दिन फलदायी साबित हो सकता है. कर्क राशि के जातकों को सलाह दी जाती है कि आज अपनी सेहत का खास ध्यान दें अन्यथा परेशानी खड़ी हो सकती है. साथ ही आप किसी को भी पैसे उधार न दें.

सिंह: (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे )
आज आपकी नौकरी की तलाश पूरी हो सकती है. आज आपको ऐसे लोगों से मुलाकात होगी जो आपको फायदा व नैतिक सपोर्ट करते होंगे. आ्रप किसी सामाजिक कार्यों व परिवार के किसी फंक्शन में शामिल होंगे. धर्म व अध्यात्म में रुचि बढ़ेगी.

कन्या: (ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कन्या राशि के जातकों को अपनी मां की सेहत का खास ध्यान रखने की जरूरत हैं. अपने परिवार को समय दें. किसी की बुराई न करें. इसके इतर आपकी निजी जिंदगी खुशनुमा रहेगी. अपने जीवनसाथी को उपहार भेंट करें.

तुला: ( रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज आप काफी व्यस्त रहेंगे. आज का दिन भाग दौड़ से भरा रहेगा. इस भाग-दौड़ में आपको यात्रा करनी पड़ेगी. शाम तक आप थकावट का एहसास होगा इस वजह से आप सारा दिन अपनी सेहत व खान-पान पर ध्यान दें.

वृश्चिक: (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू )
आज आपका दिन बेहद शुभ है. आपके सभी बिड़गे काम बनेंगे और आपकी इच्छा भी पूरी होगी. लेकिन आर्थिक दृष्टि से थोड़े परेशान रहेंगे आपको किसी से पैसे उधार लेने पड़ सकते हैं.

धनु: (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
धनु राशि के जातक अपनी वाणी पर संयम बरतें वरना बिना मतलब के विवाद में फंस जांएगे. आज का दिन इसके अलावा आपका शुभ रहने वाला है केवल आपको किसी के विवाद में बचना है. संभव है कि संगे संबंधी से किसी बात को लेकर मतभेद हो सकते हैं.

मकर: (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
आपका दिन अच्छा रहने वाला है. आपको सुख समृद्धी मिलेगी. पिछले कुछ दिन से जारी आपका तनाव खत्म होगा और दुखों का समाधान होगा. नौकरी व बिजनेस में सफलता मिलेगी. ऑफिस में अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

कुंभ: (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कुंभ राशि वाले अपनी क्षमता को पहचाने और काम की तालाश शुरू करें. आलस्य हावी रहेगा. हालांकि धन लाभ होगा व उधार दिए गए पैसे मिलने की संभावना है.

मीन: ( दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मीन राशि वालों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. दिन संघर्षों से भरा रहेगा. तनाव की वजह से सेहत प्रभावित होगी.

फैमिली गुरु: आटे का ये अचूक उपाय पलट देगा आपकी किस्मत, मिलेगा मां लक्ष्मी का आर्शीवाद

गुरु मंत्र : सेहत और सुंदरता बढ़ाने वाले बुध ग्रह के अचूक उपाय

https://www.youtube.com/watch?v=zb-6CY6TpXg

Tags

Advertisement