स्टॉकहोम. अमेरिका के मशहूर सिंगर बॉब डिलन ने अपनी मेहनत और लगन के दम पर आज वह मुकाम हासिल कर लिया है जिसके लिए हर कोई सोते-जागते सपना देखता है. जी हां, बॉब को 2016 के साहित्य नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
75 साल के बॉब को अमेरिका में गाने की दुनिया में नए स्टाइल को लाने के लिए यह पुरस्कार दिया गया. साल 1959 में मिनिसोता के एक कॉफी हाउस से अपने म्यूजिकल सफर की शुरुआत करने वाले बॉब का जन्म 1941 में हुआ था.
बॉब का ‘ब्लोविन इन द विंड ऐंड द टाइम्स दे आर ए चेंजिग’ गाना मानवाधिकारों और युद्ध विरोधियों के बीच काफी फेमस हुआ था, यह एक तरह से एंथम का काम किया था.
बता दें कि किसी गीतकार को उसके गाने के लिए इस बार पहली बार नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है, इससे पहले गीतों के लिए कवियों को ही यह पुरस्कार दिया गया था.