Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • दशहरे के मौके पर नील नितिन मुकेश ने की सगाई, जल्द हो सकती है शादी

दशहरे के मौके पर नील नितिन मुकेश ने की सगाई, जल्द हो सकती है शादी

मोस्ट एलिजेबल बैचलर नील नितिन मुकेश ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है. नील ने मुबंई की रहने वाली रुक्मिणी सहाय से सगाई की है. जल्द ही 34 वर्षीय नील अपनी मंगेतर रुक्मिणी सहाय के साथ शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं.

Advertisement
  • October 13, 2016 9:22 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. मोस्ट एलिजेबल बैचलर नील नितिन मुकेश ने एक प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली है. नील ने मुबंई की रहने वाली रुक्मिणी सहाय से सगाई की है. जल्द ही 34 वर्षीय नील अपनी मंगेतर रुक्मिणी सहाय के साथ शादी के बंधन में भी बंधने वाले हैं.
 
गायक मुकेश के पोते नील ने पिछले दिनों दशहरे के शुभ अवसर पर रुक्मिणी के साथ सगाई कर ली. नील की होने वाली पत्नी रुक्मिणी उनके माता-पिता की पसंद हैं. सूत्रों के मुताबिक नील और रुक्मिणी अगले साल की शुरुआत में सात फेरे ले सकते हैं. नील की मंगेतर रुक्मिणी नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से ताल्लुक रखती हैं और एविएशन इंडस्ट्री में काम करती हैं.
 
बता दें कि उनकी सगाई जुहू के एक होटल में हुई जिसमें सिर्फ घरवाले और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. नील ने इस खास मौके पर लाल और काली रंग की शेरवानी पहन रखी थी जबकि रुक्मिणी पिंक और ब्लू कलर के लहंगे में बेहद खूबसूरत दिख रही थीं. शाहिद कपूर और मीरा राजपूत के बाद अब नील ने भी अरेंज्ड मैरिज का रास्ता अपनाया है.

Tags

Advertisement